TV Actress: संजीदा शेख से लेकर चाहत खन्ना तक, पति से तलाक के बाद बच्चों के साथ रहती हैं ये अभिनेत्रियां

TV Actress: संजीदा शेख से लेकर चाहत खन्ना तक, पति से तलाक के बाद बच्चों के साथ रहती हैं ये अभिनेत्रियां



एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता। वह पर्दे पर कामयाब रहीं। हालांकि उनकी निजी जिंदगी में दिक्कतें रहीं। उन्होंने पहले अपने मनपसंद लड़के से शादी की, इसके बाद वह अलग हो गईं। अब वह अपने बच्चों के साथ रहती हैं और खुशी से अपनी जिंदगी बिता रही हैं। आइए इन अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं।




Trending Videos

Actresses Who Live With Their Children After Divorce Sanjeeda Shaikh Shweta Tiwari Shubhangi Atre Urvashi

संजीदा शेख
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsanjeeda


संजीदा शेख

संजीदा शेख ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। उन्होंने 2012 में आमिर अली से शादी की थी। 2021 में वह अपने पति से अलग हो गईं। अब वह अपनी बेटी आर्या अली के साथ रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। टीवी से अपना नाम कमाने वाली संजीदा ने बॉलीवुड की ‘बागबान’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों में काम किया है।


Actresses Who Live With Their Children After Divorce Sanjeeda Shaikh Shweta Tiwari Shubhangi Atre Urvashi

श्वेता तिवारी
– फोटो : इंस्टाग्राम @shweta.tiwari


श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी सबसे ज्यादा मशहूर टीवी अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उनका नाम सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में भी आता है। उनकी पहली शादी 1998 में राजा चौधरी से हुई थी। उनसे एक बेटी पलक तिवारी है। 2012 में दोनों का तलाक हो गया। श्वेता तिवारी ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की। उनसे 2019 में तलाक हो गया। अभिनव से उनका बेटा रेयांश है। श्वेता तिवारी अपने बच्चों पलक तिवारी और रेयांश के साथ रहती हैं।


Actresses Who Live With Their Children After Divorce Sanjeeda Shaikh Shweta Tiwari Shubhangi Atre Urvashi

जूही परमार
– फोटो : इंस्टाग्राम @juhiparmar


जूही परमार

जूही परमार टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वह अपने पति से तलाक के बाद अपनी बेटी के साथ रहती हैं। जूही मरमार ने 2009 में अभिनेता सचिन श्रॉफ से शादी की थी। 2013 में उन्होंने समायरा के रूप में एक बच्ची का स्वागत किया। 2018 में जूही परमार ने अपने पति से तलाक ले लिया।

यह खबर भी पढ़ें: Rangeen: विनीत कुमार सिंह की नई सीरीज ‘रंगीन’ में दिखेगी धोखे और बदले की कहानी, जारी हुआ पहला पोस्टर


Actresses Who Live With Their Children After Divorce Sanjeeda Shaikh Shweta Tiwari Shubhangi Atre Urvashi

उर्वशी ढोलकिया
– फोटो : इंस्टाग्राम @urvashidholakia


उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया टीवी का जाना माना नाम हैं। वह ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। उनकी शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी। 17 साल की उम्र में जुड़वा बच्चे हुए। वह अपने दोनों बेटों क्षितिज ढोलकिया और सागर ढोलकिया के साथ रहती हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *