TV Couples: टीवी के इन कपल्स के अलग होने से टूटे फैंस के दिल, किसी ने अनफॉलो तो किसी ने किया ब्रेकअप का ऐलान

TV Couples: टीवी के इन कपल्स के अलग होने से टूटे फैंस के दिल, किसी ने अनफॉलो तो किसी ने किया ब्रेकअप का ऐलान



टेलीविजन इंडस्ट्री में कई जोड़ियां ऐसी बनीं जिन्होंने पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों का दिल जीत लिया। इन जोड़ियों के बीच की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त रही कि फैंस को लगने लगा था कि ये साथ में जिंदगी भी बिताएंगे। लेकिन बीते कुछ महीनों में जैसे एक के बाद एक रिश्तों का अंत होता गया, जिससे इनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा। आइए जानते हैं कौन-कौन से टीवी कपल्स ने एक-दूसरे से दूरी बना ली है और कब उन्होंने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया।




Trending Videos

TV Couples Who Broke Up Shivangi Joshi Kushal Tandon Sumbul Fahmaan Priyanka Chahar Ankit Gupta

शिवांगी-कुशल
– फोटो : एक्स


शिवांगी जोशी और कुशल टंडन

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और कुशल सीरियल ‘बरसातें’ में एक दूसरे के साथ नजर आए थे। दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट करने लगे थे। दोनों की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट करना और कमेंट्स करने से दोनों के रिश्ते की ओर इशारा मिला। लेकिन कुछ समय पहले अब कुशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोली लगाकर बताया कि वो और शिवांगी 5 महीने पहले ब्रेकअप कर चुके हैं। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है। 


TV Couples Who Broke Up Shivangi Joshi Kushal Tandon Sumbul Fahmaan Priyanka Chahar Ankit Gupta

सुंबुल-फहमान
– फोटो : एक्स


सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान

शो ‘इमली’ में इन दोनों की जोड़ी ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। दर्शकों को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आई कि ऑफस्क्रीन भी लोग इन्हें साथ देखना चाहते थे। लंबे समय तक दोस्ती और नजदीकियों के बाद ‘बिग बॉस’ से सुंबुल के बाहर निकलने के बाद सब कुछ बदल गया। है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई और दोनों ने एक दूसरे से अलग होना ही बेहतर समझा। एक इंटरव्यू के दौरान फहमान ने कहा भी था कि अब उनके बीच पहले जैसी बात नहीं रही। हालांकि ये दोनों आज भी एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

 


TV Couples Who Broke Up Shivangi Joshi Kushal Tandon Sumbul Fahmaan Priyanka Chahar Ankit Gupta

प्रियंका-अंकित
– फोटो : एक्स


प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता

‘उडारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ में नजर आने के बाद इस जोड़ी को लेकर खूब चर्चा हुई। इनकी दोस्ती और नजदीकियां शो के दौरान काफी देखने को मिलीं। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप का ऐलान भी जल्द कर देंगे, लेकिन प्रियंका और अंकित ने कभी इस रिश्ते को नाम नहीं दिया। उल्टा कुछ समय पहले दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया जिसके बाद फैंस को गहरा सदमा लगा।


TV Couples Who Broke Up Shivangi Joshi Kushal Tandon Sumbul Fahmaan Priyanka Chahar Ankit Gupta

फैजल शेख, जन्नत जुबैर
– फोटो : इंस्टाग्राम@mr_faisu_07


जन्नत जुबैर और फैजल शेख

जन्नत और फैजल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। दोनों ने कई म्यूजिक वीडियोज में साथ काम किया और इनके बीच की बॉन्डिंग ने फैंस को खूब एंटरटेन किया। हालांकि जन्नत ने हमेशा कहा कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हाल ही में जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया, तो दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *