1 of 6
उदित नारायण
– फोटो : इंस्टाग्राम @uditnarayanmusic
बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण विवादों में घिर चुके हैं। दरअसल, गायक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह लाइव कॉन्सर्ट के दौरान महिला प्रशंसकों को किस करते हुए नजर आए। यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराज हैं और गायक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है, जब उदित नारायण विवादों में घिरे हैं, इससे पहले भी विवादों से उनका पुराना नाता रहा है। चलिए एक नजर डालते हैं उनके विवादों पर…
2 of 6
उदित नारायण
– फोटो : इंस्टाग्राम@uditnarayanmusic
सबसे पहले बात करते हैं हालिया विवाद के बारे में। दरअसल, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने कई महिला प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेते हुए उन्हें गालों पर किस किया। वहीं, एक महिला प्रशंसक ने गायक के गाल पर किस किया तो उन्होंने महिला के होंठों को चूम लिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया। ट्रोलिंग के बाद उदित नारायण ने कहा कि हम सभ्य लोग हैं, हम ऐसा नहीं करते। हम जब कॉन्सर्ट करते हैं तो फैंस भी खुश होते हैं और हमें भी उन्हें खुश करना होता है, इसे बड़ी बात बनाकर फैलाना नहीं चाहिए।
Lol😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 31, 2025
3 of 6
श्रेया घोषाल
– फोटो : इंस्टाग्राम @shreyaghoshal
श्रेया को भी किया था किस
इससे पहले एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उदित नारायण ने गायिका श्रेया घोषाल को भी चूमा था। दरअसल, मंच पर मलाइका अरोड़ा ने घोषणा की थी कि अवॉर्ड श्रेया को मिलेगा, जब अवॉर्ड लेने श्रेया वहां पहुंचीं तो उदित भी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने तुरंत श्रेया को गले लगा लिया और उनके गाल पर किस कर लिया, जिससे अचानक श्रेया के चेहरे के हाव भाव भी बदल गए थे। हालांकि, इस पर बाद में ना तो श्रेया ने और न ही उदित ने प्रतिक्रिया दी थी।
4 of 6
अलका याग्निक
– फोटो : इंस्टाग्राम-@therealalkayagnik
अलका याग्निक को भी चूम चुके हैं उदित
उदित नारायण के किस करने की आदत और फिर उससे पैदा हुए विवादों का सिलसिला यही खत्म नहीं हुआ है, बल्कि वह इससे पहले दिग्गज गायिका अलका याग्निक को भी किस कर चुके हैं। दरअसल, एक रियलिटी शो के दौरान अलका याग्निक और उदित ने मंच पर साथ प्रस्तुति दी थी। इसके बाद अचानक उदित ने अलका के गाल पर भी किस कर दिया था। उस समय भी उदित को ट्रोल किया गया था।
5 of 6
उदित नारायण
– फोटो : इंस्टाग्राम@uditnarayanmusic
पहली शादी से इनकार
उदित नारायण दो शादियां कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पहली शादी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। दरअसल, बात 2006 की है, जब रंजना नारायण नाम की महिला ने उदित की पहली पत्नी होने का दावा किया था, मगर उदित ये बात मानने के तैयार ही नहीं थे। उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया था। जब मामला ज्यादा बिगड़ गया, तब उन्होंने माना कि उनकी पहली शादी रंजना नारायण से हुई थी। बाद में उन्होंने दीपा नारायण से दूसरी शादी की। दूसरी शादी पहली शादी के रहते ही 1985 हुई थी।