1 of 5
उदित नारायण-अभिजीत भट्टाचार्य
– फोटो : इंस्टाग्राम
मशहूर गायक उदित नारायण हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी महिला प्रशंसकों को चूमते दिखे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद उदित नारायण को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उदित नारायण सफाई भी दे चुके हैं। इस बीच उनके दोस्त व लोकप्रिय गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजेदार अंदाज में टिप्पणी करते हुए उदित नारायण को ‘खिलाड़ी’ कहा है।

2 of 5
उदित नारायण
– फोटो : इंस्टाग्राम@uditnarayanmusic
अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे और उदित नारायण परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं और गाना है ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिजीत ने कैप्शन में हैशटैग के साथ लिखा है, ‘ये खिलाड़ी मैं अनाड़ी’। इसके अलावा उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मेरा खिलाड़ी दोस्त, सिक्सर पर सिक्सर, लव यू’।

3 of 5
अभिजीत भट्टाचार्य
– फोटो : इंस्टाग्राम
अभिजीत के इस वीडियो और उदित नारायण को ‘खिलाड़ी’ कहे जाने पर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘टाइम पर गाना लगाया, बड़े चालाक हो आप’। एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान ऐसा दोस्त किसी दुश्मन को भी न दे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘कैसे दोस्त हो आप? वीडियो पोस्ट करने के लिए क्या टाइमिंग चुनी है’। एक यूजर ने लिखा, ‘ वीडियो और मकसद’।

4 of 5
उदित नारायण
– फोटो : इंस्टाग्राम@uditnarayanmusic
लाइव कॉन्सर्ट में महिलाओं को चूमने के बाद आलोचनाओं पर उदित नारायण ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा , ‘फैंस इतने दीवाने होते हैं … हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं। बात फैलाकर क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे साथ बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं, लेकिन प्रशंसकों को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ता है, कोई हाथ चूमता है। इन सब बातों को इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।’
Lol😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 31, 2025

5 of 5
उदित नारायण
– फोटो : इंस्टाग्राम@uditnarayanmusic
सिंगर ने कहा, ‘मैं 46 साल से बॉलीवुड में हूं, मेरी छवि ऐसी नहीं रही है कि मैं प्रशंसकों को जबरदस्ती किस करूं। वास्तव में, जब मैं अपने प्रशंसकों को मुझ पर बरसते प्यार को देखता हूं तो मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं, मंच पर मैं झुक जाता हूं और सोचता हूं कि फिर आज का यह वक्त लौट के आए न आए’। उदित नारायण का पहला गाना 1980 की बॉलीवुड फिल्म उन्नीस बीस से ‘मिल गया-मिल गया’ था। वह चांद छुपा बादल में, ऐ मेरे हमसफर, कुछ कुछ होता है, ऐ अजनबी, मेरे मेहबूब मेरे सनम और अन्य जैसे गानों के लिए लोकप्रिय हैं। उन्हें पद्मश्री समेत कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
यह खबर भी पढ़ें:
Anees Bazmee: डायरेक्टर अनीस ने लिखा-‘पागलपन की तैयारी शुरू’, इस देश में होगी नो एंट्री 2 की शूटिंग