{“_id”:”67ae196e5fd220004c0a8869″,”slug”:”sony-pictures-drops-new-trailer-and-posters-for-until-dawn-movie-2025-02-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Until Dawn: हद से ज्यादा डरावना है ‘अनटिल डॉन’ का दूसरा ट्रेलर, इस दिन भारतीय सिनेमाघरों में देगी दस्तक”,”category”:{“title”:”Hollywood”,”title_hn”:”हॉलीवुड”,”slug”:”hollywood”}}
अनटिल डॉन
– फोटो : यूट्यूब
विस्तार
सोनी पिक्चर्स ने अपनी आगामी हॉरर फिल्म ‘अनटिल डॉन’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म के खौफनाक पोस्टर्स भी निर्माताओं ने जारी किए हैं। ट्रेलर देखने के बाद फैंस की उम्मीदें इस फिल्म से काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक डेविड एफ सैंडबर्ग ने किया है।