Site icon bollywoodclick.com

Uorfi Javed: ब्लैक ड्रेस में नजर आईं उर्फी जावेद, हाथ पर चोट के निशान ने खींचा ध्यान; देखें वायरल वीडियो

Uorfi Javed: ब्लैक ड्रेस में नजर आईं उर्फी जावेद, हाथ पर चोट के निशान ने खींचा ध्यान; देखें वायरल वीडियो


‘ट्रेटर्स’ जैसे रियलिटी शो को जीतने के बाद उर्फी जावेद अपने पुराने काम में बिजी हो गईं। वह अतरंगी किस्म की ड्रेस पहनकर मुंबई में नजर आती हैं और पैपराजी भी तब-जब इस इंफ्लुएंसर की तस्वीरें क्लिक करते दिखाई देते हैं। हाल ही में उर्फी जावेद एक ब्लैक ड्रेस की क्रिएटिव ड्रेस में दिखीं। लेकिन ड्रेस ज्यादा ध्यान उर्फी के हाथ की चोट ने खींचा है। उर्फी का चोट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

हाथ पर नजर आया लाल रंग का चोट जैसा निशान


वायरल वीडियो में उर्फी गाड़ी से निकलती हैं तो एक ब्लैक ड्रेस में नजर आती हैं, जो अलग ही ढंग से बनी थी। वह मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज देती हैं। इस बीच अचानक हाथ पर लाल रंग का निशान नजर आता है। देखकर लगता है कि यह चोट या जलने का निशान है। 

ये खबर भी पढ़ें: Uorfi Javed: बिपाशा पर मृणाल ठाकुर की टिप्पणी को लेकर उर्फी ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- जब हम युवा होते हैं तो..

यूजर्स ने किया ड्रेस को लेकर ट्रोल


सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उर्फी के इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है। एक यूजर लिखता है, ‘इस ड्रेस को क्या नाम दूं, साड़ी या अधूरी साड़ी।’ एक अन्यू यूजर ने कमेंट लिखा, ‘ये ड्रेस है?’ जहां कुछ लोगों ने उर्फी की ड्रेस पर तंज कसा, वहीं कुछ यूजर्स ने फायर इमोजी उर्फी के लिए शेयर किए।



Exit mobile version