उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। वो बेबाकी और अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उर्फी ने अपने लिप फिलर को हटवाया है, जिसका वीडियो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जहां एक तरफ उर्फी के इस कदम की कई लोगों ने तारीफ की, वहीं उर्फी के चेहरे की हालत ऐसी नजर आई कि लोग उन्हें पहचान तक नहीं पा रहे हैं। इसी के चलते उन्हें काफी ट्रोल भी कर दिया गया।
उर्फी जावेद ने हटवाए लिप फिलर्स
वीडियो में उर्फी जावेद ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने लिप और स्माइल लाइन फिलर्स को हटवाने का फैसला लिया है। इस प्रक्रिया के दौरान का पूरा वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है। उर्फी ने बताया कि उन्हें कुछ साल पहले फिलर्स करवाए गए थे, लेकिन समय के साथ उनका असर बिगड़ गया और चेहरा खराब लगने लगा। इसीलिए उन्होंने उन्हें डिजॉल्व करवाने का मुश्किल फैसला लिया।
View this post on Instagram
A post shared by Uorfi (@urf7i)
उर्फी के वीडियो पर आए मजेदार रिएक्शन्स
उर्फी ने जैसे ही ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, उन्हें लोगों की तरफ से कई प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उनके सूजे हुए होंठों को देखकर उनका मजाक उड़ाया। अपने इस लुक को शेयर करने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। जहां कई लोगों ने उनके वीडियो पर मेंढक की तस्वीर शेयर करते हुए उनके होंठो की तुलना मेंढक से कर दी, वहीं बहुत से लोगों ने तो उनके चेहरे को कार्टून जैसा भी बता दिया।
ये खबर भी पढ़ें: Preet Re: ‘तेरे संग लागी जो प्रीत रे’, धड़क 2 का गाना ‘प्रीत रे’ हुआ रिलीज, करण ने किया दिलचस्प पोस्ट

कई लोगों ने की उर्फी की तारीफ
हालांकि जहां एक तरफ उर्फी के वीडियो पर ट्रोलर्स ने मीन कमेंट्स किए वहीं उनकी तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं थी। बहुत सारे लोगों को उर्फी के लिप फिलर्स हटवाने के वीडियो को शेयर करना तारीफ के काबिल लगा। एक यूजर ने कमेंट किया- इसमें बहुत हिम्मत लगती है ये सारी चीजें खुद दिखाने के लिए। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- कम से कम वो ईमानदार तो हैं।

