Upcoming Movies: इन बड़ी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस, लिस्ट में रणबीर कपूर की ‘रामायण’ भी शामिल

Upcoming Movies: इन बड़ी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस, लिस्ट में रणबीर कपूर की ‘रामायण’ भी शामिल



किसी भी फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस उस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। क्योंकि वो अपने पसंदीदा कलाकार को बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए देखना चाहते हैं। इसलिए वो फिल्म से जुड़ी एक-एक अपडेट चाहते हैं और अगर कई दिनों तक फिल्म के बारे में कोई अपडेट न मिले, तो फैंस फिल्म के मेकर्स से सवाल करने लगते हैं। पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने अपने अनाउंसमेंट के वक्त ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। लेकिन अब उनकी अनाउंसमेंट को काफी वक्त बीत जाने के बाद भी फिल्म को लेकर कोई जानकारी काफी वक्त से सामने नहीं आई है। जिसके बाद अब फैंस फिल्मों के मेकर्स से सवाल कर रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर से लेकर साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी तक की फिल्में शामिल हैं।




Trending Videos

From Ranbir Kapoor Ramayana To Chiranjeevi Vishwambhara Fans Eagerly Waiting These Much Awaited Upcoming Movie

2 of 7

विश्वंभरा
– फोटो : एक्स: @UV_Creations


विश्वंभरा

साल 2023 में चिरंजीवी के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को तोहफा देते हुए उनकी नई फिल्म ‘विश्वंभरा’ की घोषणा की गई थी। हालांकि, एलान के वक्त फिल्म को ‘मेगा’ नाम से प्रजेंट किया गया था। बाद में फिल्म का नाम विश्वंभरा बताया गया। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं। पहले इस फिल्म को इसी साल मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद कहा गया कि फिल्म मई 2025 तक रिलीज हो सकती है, मगर अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म मई में भी रिलीज नहीं होगी। ऐसे में फिल्म के बारे में मेकर्स की ओर से कोई जानकारी सामने न आने पर फैंस मेकर्स से सवाल कर रहे हैं और फिल्म को लेकर नई अपडेट देने की अपील कर रहे हैं।


From Ranbir Kapoor Ramayana To Chiranjeevi Vishwambhara Fans Eagerly Waiting These Much Awaited Upcoming Movie

3 of 7

फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’
– फोटो : सोशल मीडिया


हरि हर वीरा मल्लू

सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1– स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ को लेकर भी फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। होली पर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान करते हुए बताया था कि फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों की बेचैनी तब बढ़ गई जब अप्रैल तक फिल्म को लेकर कोई नई जानकारी सामने नहीं आई और न ही फिल्म का प्रमोशन शुरू हुआ। हाल ही में फैंस ने मेकर्स से फिल्म को लेकर सवाल किए हैं और उनसे फिल्म के प्रमोशन को शुरू करने की अपील की है।


From Ranbir Kapoor Ramayana To Chiranjeevi Vishwambhara Fans Eagerly Waiting These Much Awaited Upcoming Movie

4 of 7

रामायण 1 और रामायण 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamnamitmalhotra


रामायण

रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। जबसे फिल्म की घोषणा हुई है, फैंस बड़ी ही बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को दो भागों में रिलीज किए जाने की तैयारी है। हाल ही में रामनवमी के मौके पर फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म से जुड़ी कोई अहम जानकारी सामने आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद फैंस ने निर्देशक नितेश तिवारी से फिल्म को लेकर कोई अपडेट देने की मांग की थी। हालांकि, बीच में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, लेकिन फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म के साल 2026 में रिलीज होने की संभावना है।


From Ranbir Kapoor Ramayana To Chiranjeevi Vishwambhara Fans Eagerly Waiting These Much Awaited Upcoming Movie

5 of 7

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’
– फोटो : इंस्टाग्राम @actorprabhas


कल्कि 2

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की सफलता के बाद से फैंस फिल्म के अगले पार्ट के लिए काफी उत्साहित हैं। मगर फैंस को फिल्म से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो पा रही है। हालांकि, बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्म को इसी साल के अंत तक रिलीज करने की योजना है। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि फिल्म की शूटिंग कब तक शुरू होगी या हो चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *