उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने अलग ढंग के फैशन स्टाइल, बेबाक बातों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह शो ‘द ट्रेटर्स’ को लेकर खबरों में रहीं। उर्फी ने बाकी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए इस शो को जीता है। इस जीत के कारण वह जमकर ट्रोल हुईं, ट्रोलिंग भी ऐसी, जिसमें यूजर्स ने अपनी सीमा ही लांघ दी। गालियां, धमकी तक उर्फी को दे डाली। इस ट्रोलिंग को लेकर एक बार फिर उर्फी ने बात की है। इससे पहले वह बेहूदा ट्रोलिंग पर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी साझा कर चुकी हैं।
पूरब को लेकर साझा की अपनी राय
उर्फी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी से बात कर रही हैं। इस बातचीत में वह कहती हैं, ‘पहली बार थोड़े ना ट्रोल कर रहे हैं, ये लोग मुझे कब से ट्रोल कर रहे हैं। चलता रहता है, ये तो लाइफ है।’ आगे उर्फी पूरब झा के बारे में कहती हैं, ‘पूरब भी शो ‘द ट्रेटर्स’ जीतने का हकदार था। मगर यह गेम ही ऐसा था, जिसने पकड़ लिया, वह जीत गया। पूरब के लिए यही कहूंगी कि वह बहुत अच्छा लड़का है, उसने मेरे लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई कि उर्फी को ट्रोल मत करो। ऐसा कम ही लोग करते हैं।’
ये खबर भी पढ़ें: Uorfi: ‘चाहे कुछ कर लूं..मुझे नफरत ही मिलेगी’, उर्फी ने शेयर किए गालियों से भरे स्क्रीनशॉट, सेलेब्स ने दी ताकत
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
फिर से यूजर्स ने उर्फी पर कसा तंज
उर्फी ने जब पैपराजी को कहा कि पूरब भी शो ‘द ट्रेटर्स’ जीतने का हकदार था, तो एक बार फिर कुछ यूजर्स ने तंज कसना शुरू कर दिया। एक यूजर्स ने लिखाा, ‘उर्फी बहन, पूरब ही शो जीतना डिजर्व करता था।’ एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ‘आप चीटिंग से जीते हो, बातें छुपकर सुनी।’ ऐसे ही कुछ और यूजर्स ने उर्फी को लेकर कमेंट किए और पूरब को ‘द ट्रेटर्स’ जीतने का हकदार बताया।
उर्फी पहले भी हुईं ट्रोल
यह पहली बार नहीं है कि उर्फी सोशल मीडिया पर ट्रोल हाे रही हो, इससे पहले भी वह अपने ड्रेसिंग सेंस, स्टाइल को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। उर्फी ने टीवी सीरियल में एक्टिंग करके अपना करियर शुरू किया था, फिर वह फैशन इंफ्लुएंसर बन गईं। अब तक कई रियलिटी शो कर चुकी हैं, ‘द ट्रेटर्स’ को तो जीत भी लिया है।