Site icon bollywoodclick.com

Urvashi Dholakia: उर्वशी ढोलकिया ने मनाया दोनों बेटों का धूमधाम से जन्मदिन, फैंस बोले- ‘सबसे प्यारी मां’

Urvashi Dholakia: उर्वशी ढोलकिया ने मनाया दोनों बेटों का धूमधाम से जन्मदिन, फैंस बोले- ‘सबसे प्यारी मां’



‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्ध हुईं टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने अपने दोनों बेटों का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया। उन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो शेयर किया, जिसमें पार्टी की शानदार झलक देखने को मिली। सेलेब्स और फैंस उर्वशी के दोनों बेटों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं और उर्वशी को सबसे अच्छी मां का टैग दे रहे हैं।




Trending Videos

2 of 5

उर्वशी ढोलकिया
– फोटो : इंस्टाग्राम@urvashidholakia


उर्वशी ढोलकिया का इमोशनल पोस्ट

उर्वशी ढोलकिया ने अपने दोनों बेटों सागर और क्षितिज का जन्मदिन मनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके दोनों बेटों का जन्मदिन 19 जुलाई को होता हैं, जिसका लेटेस्ट वीडियो उन्होंने आज इंस्टाग्राम पर शेयर किया। दोनों बेटों की पार्टी का एक शानदार वीडियो आज शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘दोगुनी हंसी, दोगुनी झप्पी, दोगुना प्यार आप दोनों की वजह से मेरा दिल हर दिन उमड़ता है। आपको एक साथ बढ़ते देखना, फिर भी इतना अनोखा, मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है।’


3 of 5

उर्वशी ढोलकिया
– फोटो : इंस्टाग्राम@urvashidholakia


दोनों की हंसी कभी कम न हो-उर्वशी

उर्वशी ने आगे लिखा, ‘आपका बंधन हमेशा मजबूत रहे, आपकी हंसी कभी कम न हो, और आपका जीवन अंतहीन खुशी और रोमांच से भरा रहे। जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे सितारे @sagardholakia @kshitijdholakia आप दोनों मेरी धूप, मेरी खुशी, मेरे दिल के दो खूबसूरत टुकड़े हैं। आपको साथ-साथ बढ़ते देखना मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मैं आप दोनों से बेइंतहा प्यार करता हूं। आप हमेशा अच्छे दोस्तों से घिरे रहें, जो आपको ऊपर उठाते हैं, आपके साथ हमेशा हंसते हैं और जीवन के हर मौसम में आपके साथ चलते हैं।’

 


4 of 5

उर्वशी ढोलकिया
– फोटो : इंस्टाग्राम@urvashidholakia


सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स

टीवी एक्ट्रेस बरखा सेन गुप्ता ने लिखा, ‘लड़कों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।@sagardholakia @kshitijdholakia’, खुशी सोलंकी ने दो स्माइली दिल वाले इमोजी बनाए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहिया’, एक और फैन ने लिखा, ‘वे कितने मिनट अलग हैं’, एक और फैन ने लिखा, ‘अति सुंदर भगवान आपको और आपके परिवार को हमेशा आशीर्वाद दें, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बड़े लड़कों’, एक और फैन ने लिखा, ‘सबसे प्यारी मां’, एक और फैन ने लिखा, ‘आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं और भगवान आपका भला करे।’


5 of 5

उर्वशी ढोलकिया
– फोटो : इंस्टाग्राम@urvashidholakia


उर्वशी की पर्सनल लाइफ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने 16 साल की उम्र में शादी की थी, लेकिन 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया। उनके दो जुड़वां बेटे हैं, जिनका नाम क्षितिज और सागर है। शादी के बाद, उर्वशी ने अपने बेटों का अकेले ही पालन पोषण किया। 




Exit mobile version