Urvashi Rautela: ‘सैफ सर मैं शर्मिंदा हूं, मुझे माफ कर दीजिए’, हमले के बाद उर्वशी ने क्यों मांगी एक्टर से माफी?

Urvashi Rautela: ‘सैफ सर मैं शर्मिंदा हूं, मुझे माफ कर दीजिए’, हमले के बाद उर्वशी ने क्यों मांगी एक्टर से माफी?


सैफ अली खान पर बुधवार देर रात जानलेवा हमला हुआ। एक्टर के मुंबई स्थित घर में एक शख्स ने उन पर चाकू से छह वार किए। एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, अब वे खतरे से बाहर हैं। तमाम फिल्मी सितारे उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। कुछ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर के साथ हुई घटना पर चिंता जताई और उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इस पूरे घटनाक्रम के एक दिन बाद आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने सैफ अली खान से माफी मांगी है। 

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर चाकू से हुए जानलेवा हमले के बाद, रिश्तेदारों-दोस्तों ने लिया हेल्थ अपडेट

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

उर्वशी रौतेला ने आज शुक्रवार 17 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने सैफ अली खान से माफी मांगते हुए उनके साथ हुई घटना पर अफसोस जताया है। उर्वशी ने लिखा है, ‘प्रिय सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको मजबूत बनाएगा। मैं यह पोस्ट बहुत ही दुख और अपराधबोध के साथ लिख रही हूं। अब तक मैं इस बात से अनजान रही कि आपके साथ क्या हुआ है? आपके साथ हुई घटना की गंभीरता से मैं रूबरू नहीं थी। 

Saif Ali Khan: ‘स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ हूं..’; एक्टर को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बयां की आंखों देखी

‘शर्मिंदा हूं कि डाकू महाराज की सफलता का जश्न मना रही हूं’

उर्वशी ने आगे लिखा है, ‘मैं इस बात पर शर्मिंदा हूं कि मैं अपनी फिल्म डाकू महाराज की सफलता का जश्न मना रही हूं। आप किस हालत में हैं और आप पर क्या बीत रही है, इस बात से बेखबर मैं गिफ्ट ले रही हूं। मुझे माफ कर दीजिए। आपको नजरअंदाज करने, इतना असवेंदनशील होने के लिए प्लीज मुझे माफ कर दीजिए। मुझे जैसे ही मामले की गंभीरता का पता चला, मैं बहुत दुखी हूं। मैं आपके सपोर्ट में हूं। आपके साहस और सहनशीलता के आगे मैं नतमस्तक हूं। मुझे अपने व्यवहार के लिए खेद है। अगर मैं किसी भी तरह की मदद या सपोर्ट कर सकती हूं तो प्लीज आप बिल्कुल भी न हिचकिचाएं। अपने व्यवहार के लिए एक बार फिर आपसे माफी मांगती हूं’।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि उर्वशी रौतेला ने इससे पहले मीडिया बातचीत में सैफ अली खान के साथ हुई घटना के जिक्र पर उस बात को नजरअंदाज करते हुए अपनी फिल्म पर बात करना शुरू कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान जब उर्वशी से सैफ के साथ हुई घटना के बारे में पूछा गया तो उर्वशी ने दुख जताया और फिर तुरंत ही अपनी फिल्म डाकू महाराज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जिक्र करने लगीं। इस बीच उन्होंने अपने माता-पिता से तोहफे में मिली घड़ी और अंगूठी भी दिखाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर उर्वशी को जमकर ट्रोल किया गया। अब उर्वशी ने अलग पोस्ट साझा कर सैफ से माफी मांगी है।

 

कैसी है सैफ की तबीयत?

बात करें सैफ अली खान की तो फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें आईसीयू से नॉर्मल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। आज अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी व अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख के साथ सैफ अली खान से मिलने पहुंचे। सैफ पर हुए जानलेवा हमले की घटना की पुलिस जांच कर रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *