Usha Nadkarni: पर्दे पर निभाया सुशांत सिंह राजपूत की मां का किरदार, एक्टिंग के लिए किया संघर्ष

Usha Nadkarni: पर्दे पर निभाया सुशांत सिंह राजपूत की मां का किरदार, एक्टिंग के लिए किया संघर्ष


टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में उषा नाडकर्णी ने एक नेगेटिव सास का रोल किया था, वह इस किरदार को निभाकर घर-घर मशहूर हो गईं। हाल ही में सीनियर एक्ट्रेस उषा को ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में देखा गया। इस शो में भी उनका अंदाज दर्शकों को पसंद आया। हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में भी उषा नाडकर्णी दिखीं। भारती के साथ उन्होंने अपने करियर स्ट्रगल को साझा किया। 

Trending Videos

परिवार को पसंद नहीं था एक्टिंग करना 

उषा नाडकर्णी भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताती हैं कि परिवार को उनका एक्टिंग करना, थिएटर करना पसंद नहीं था। वह अपनी एक्टिंग के शुरुआती दिनों का एक किस्सा साझा करती हैं, ‘ एक दिन मां ने कपड़े बाहर फेंक दिए और कहा कि ड्रामा करना है, तो घर से निकल जाओ। मैं भी गुस्से में अपनी सहेली के घर रहने चली गईं। बाद में पापा मुझे खोजते हुए मेरे ऑफिस तक आए।’  

ये खबर भी पढ़ें: Priyanka Chahar: प्रियंका चाहर ने ब्रेकअप की खबरों के बीच किसकी शादी की फोटो साझा कीं? खुश दिखीं अभिनेत्री 

लता मंगेशकर थीं पड़ोसी 

उषा नाडकर्णी यह भी बताती हैं कि जिस जगह पर वह परिवार के साथ रहा करती थीं, वहां उनकी पड़ोसी लता मंगेशकर थीं। एक बार जब वह अपने इलाके में होने वाली गणपति में शामिल होने चली गईं तो पापा ने काफी मारा। उषा बताती हैं कि उन्हें अकसर पापा से डांट और मार पड़ती थी। 

ये खबर भी पढ़ें:Rajat Dalal: रजत दलाल-दिग्विजय राठी ने क्या व्यूज के लिए किया झगड़े का ड्रामा? अभिनेता ने खुद बता दी सच्चाई 

‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत से बना अटूट नाता

सीरियल पवित्र रिश्ता में उषा नाडकर्णी ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मां का रोल किया था। इस सीरियल में सुशांत ने मानव नाम का किरदार निभाय था। उषा, सुशांत को असल जिंदगी में भी अपने बेटे जैसा मानती थीं। उषा को सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जब खबर मिलीं तो वह काफी टूट गई थीं। इस बारे में उषा ने कई बार बात की है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *