
2 of 5
उत्कर्ष शर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम @iutkarsharma
क्यों नहीं चली ‘वनवास’?
Preity Zinta: अपनी टीम का मैच देखने से पहले प्रीति जिंटा की तबीयत खराब, रात भर नहीं आई नींद

3 of 5
फिल्म के बारे में जानकारी देते अभिनेता नाना पाटेकर साथ में सिमरत काैर और उत्कर्ष शर्मा।
– फोटो : अमर उजाला
ओटीटी पर लोगों ने फिल्म को किया पसंद
‘वनवास’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। उत्कर्ष ने माना कि ओटीटी पर स्क्रीन की कोई टक्कर नहीं होती, जिससे फिल्म को नया दर्शक वर्ग मिला। फिर भी उन्हें थिएटर में दर्शकों की तालियां और हंसी सुनने की कमी खली। उन्होंने कहा, “थिएटर की एनर्जी अलग होती है। ओटीटी पर फिल्म देखना वर्क-फ्रॉम-होम जैसा है, लेकिन दर्शकों का लाइव रिएक्शन मजेदार होता है।”

4 of 5
उत्कर्ष शर्मा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘वनवास’ में काम करने की बताई वजह
उत्कर्ष ने इस बातचीत में आगे कहा कि उन्होंने ‘वनवास’ को इसलिए चुना, क्योंकि यह एक पारिवारिक और भावनात्मक कहानी थी, जो बड़े पर्दे के लिए बनी थी। ऐसी फिल्में अब सिनेमाघरों के लिए कम बन रही हैं। उन्होंने इसे एक खास मौका माना और इसकी कहानी ने उन्हें प्रोजेक्ट से जोड़ा।

5 of 5
उत्कर्ष शर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम@iutkarsharma
आगे किस तरह की फिल्मों में आएंगे नजर?