Site icon bollywoodclick.com

Uttam Mohanty: सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर, दिग्गज अभिनेता उत्तम मोहंती का 66 वर्ष की उम्र में निधन

Uttam Mohanty: सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर, दिग्गज अभिनेता उत्तम मोहंती का 66 वर्ष की उम्र में निधन


{“_id”:”67c14adc9b1554c2750b0a0c”,”slug”:”odia-actor-uttam-mohanty-passed-away-at-age-of-66-due-to-liver-disease-2025-02-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttam Mohanty: सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर, दिग्गज अभिनेता उत्तम मोहंती का 66 वर्ष की उम्र में निधन”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}

उत्तम मोहंती
– फोटो : एक्स

विस्तार


हाल में एक खबर आई, जिससे सिनेमा की दुनिया में शोक की लहर छा गई। उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता उत्तम मोहंती का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मोहंती के भतीजे ने निधन की पुष्टि की। इसके बाद अभिनेता के निधन पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री समेत कई हस्तियों की शोक संवेदनाएं आने लगी।

Trending Videos

इस गंभीर बीमार से थे पीड़ित

बीते 27 फरवरी को उड़िया अभिनेता उत्तम मोहंती इस दुनिया को अलविदा कह गए। हालांकि, आपको बताते चलें कि अभिनेता बहुत दिनों से लीवर सिरोसिस बीमारी से पीड़ित थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें डाक्टरों की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया,  लेकिन बीते शाम अभिनेता ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

यह खबर भी पढ़ें: Sohum Shah: रियल एस्टेट का कारोबार छोड़ फिल्मी दुनिया में रखा कदम, इस फिल्म के निर्माण में बिक गई प्रॉपर्टी

 

मुख्यमंत्री ने भेजा संदेश

उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मशहूर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘उड़ीसा के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता उत्तम मोहंती के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके जाने से उड़िया कला की दुनिया में एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है। उड़िया कला जगत में उनका अभिनय हमेशा लोगों के दिलों में रहेगा। उनकी अमर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं उनके शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’

यह खबर भी पढ़ें: Hazel Keech Birthday: छुट्टियां बिताने आईं हेजल कीच को यूं रास आया भारत, बेहद फिल्मी है युवराज संग प्रेम कहानी

अभिनेता का फिल्मी करियर

उत्तम मोहंती ने साल 1977 में फिल्म ‘अभिमान’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद इनके अभिनय की खूब सरहना हुई। अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में 135 से अधिक उड़िया फिल्में की थी। अभिनेता को उड़िया सिनेमा के लेजेंड के रूप में जाना जाता था। साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि अभिनेता ने एक हिंदी फिल्म में भी काम किया था, जो 1991 में रिलीज हुई और उस फिल्म का नाम ‘नया जहर’ था।

Exit mobile version