Vaani Kapoor: ‘हर वरदान में एक श्राप छिपा है…’, डिजिटल डेब्यू को तैयार वाणी; पहली बार इस अंदाज में आएंगी नजर

Vaani Kapoor: ‘हर वरदान में एक श्राप छिपा है…’, डिजिटल डेब्यू को तैयार वाणी; पहली बार इस अंदाज में आएंगी नजर


हाल ही में अजय देवगन के साथ ‘रेड 2’ में नजर आईं अभिनेत्री वाणी कपूर अब अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। वो यशराज के नए शो में नजर आने वाली हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होना है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपनी नई सीरीज का पोस्टर जारी कर दिया है, इसमें वाणी कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली हैं। पोस्टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। 

Trending Videos

पोस्टर में नजर आई पूरी कास्ट

नेटफ्लिक्स की ओर से अपनी नई सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ का पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में वाणी कपूर के साथ सुरवीन चावला, ‘गुल्लक’ फेम एक्टर वैभव राज गुप्ता और अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर नजर आ रही हैं। पोस्टर में वाणी बंदूक ताने दिख रही हैं, जबकि सुरवीन चाहला हाथ जोड़े महिला नेता के किरदार में नजर आ रही हैं। जबकि वैभव राज गुप्ता बियर्ड लुक में आंखों पर ब्लैक चश्मा लगाए दिख रहे हैं। पोस्टर में श्रिया पिलगांवकर काफी सजी-धजी खड़ी हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 

25 जुलाई को होगी रिलीज

पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘हर वरदान में एक श्राप छिपा है। मोल चुकाने का वक्त जल्द आने वाला है।’ इसके साथ ही इस सीरीज की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। नेटफ्लिक्स की ये नई सीरीज 25 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसे यशराज फिल्म ने प्रजेंट किया है।

यह खबर भी पढ़ेंः Sarzameen X Review: इब्राहिम के लुक पर फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन, कोई बोला फायर है, तो किसी ने बताया ए AI वर्जन

‘रेड 2’ में अजय देवगन के साथ नजर आई थीं वाणी

वाणी कपूर हाल ही में अजय देवगन के साथ ‘रेड 2’ में नजर आई थीं। वो फिल्म में अजय देवगन के किरदार अमय पटनायक की पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं। इसके अलावा सुरवीन चावला हाल ही में रिलीज हुए नेटफ्लिक्स के ही शो ‘राणा नायडू’ के दूसरे सीजन में दिखी थीं। इसके अलावा वो पंकज त्रिपाठी के शो ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन में भी नजर आई हैं। वहीं श्रिया पिलगांवकर हाल ही में जी5 की सीरीज ‘छल कपट: द डिसेप्शन’ में नजर आई थीं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *