बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का जन्मदिन 24 अप्रैल को होता है, लेकिन उन्होंने अपने 38वें जन्मदिन से पहले मुंबई में पैपराजी के साथ प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन मनाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
2 of 5
वरुण ने पैपराजी को दिए पोज
– फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
वरुण धवन ने कैजुअल टी-शर्ट में पैपराजी के साथ चॉकलेट केक काटकर अपन प्री बर्थडे सेलिब्रेशन मनाया। वरुण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
3 of 5
वरुण ने काटा केट
– फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल, वरुण अपने पिता डेविड धवन की फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस कॉमेडी और रोमांस से भरी फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब टीम 22 अप्रैल से स्कॉटलैंड में एक महीने के शेड्यूल के लिए तैयार है, जिसमें मजेदार सीन की शूटिंग होनी बाकी है।
4 of 5
कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं वरुण धवन
– फोटो : इंस्टाग्राम @varundvn
फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वरुण के साथ मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े, मनीष पॉल, जिमी शेरगिल, मौनी रॉय, चंकी पांडे, राकेश बेदी और अली असगर जैसे सितारे नजर आएंगे।
5 of 5
फैंस को है बॉर्डर 2 का इंतजार
– फोटो : इंस्टाग्राम @iamsunnydeol
फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ के अलावा वरुण के पास फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमार’ है। इस फिल्म में वरुण जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे। इन दोनों फिल्मों के अलावा वरुण बॉर्डर 2 और भेड़िया 2 में भी नजर आएंगे।