Varun Dhawan Birthday: सेलेब्स ने वरुण धवन को दी जन्मदिन की बधाई, सामंथा ने अभिनेता को दिया ये खास संदेश

Varun Dhawan Birthday: सेलेब्स ने वरुण धवन को दी जन्मदिन की बधाई, सामंथा ने अभिनेता को दिया ये खास संदेश


हिंदी सिनेमा की दुनिया में वरुण धवन के एक चर्चित नाम हैं। अभिनेता इस वक्त आगामी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसकी झलक वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। आज गुरुवार के दिन अभिनेता अपना जन्मदिन मना रहे हैं, जिस मौके पर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की नामी हस्तियां उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं। 

Trending Videos

काजोल ने दी बधाई

अभिनेत्री काजोल ने वरुण धवन के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने वरुण को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा कि वह हमेशा की तरह अपनी सकारात्मक ऊर्जा सभी जगह फैलाते रहें। आपको बताते चलें कि काजोल ‘मां’ फिल्म में नजर आने वाली हैं, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

यह खबर भी पढ़ें: Ananya Pandey: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग डेट पर दिखीं ‘केसरी 2’ की एक्ट्रेस अनन्या पांडे, कौन है वॉकर ब्लैंको?

सामंथा ने कहा- अपने बचपन को हमेशा जिंदा रखें

साउथ की दिग्गज अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें वो वरुण धवन के साथ नाचती दिख रही हैं। अभिनेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि अपने अंदर के बच्चे के हमेशा जिंदा रखें। ऐसे ही हमेशा शानदार बने रहें। इसके साथ ही उन्होंने उनको जन्मदिन को एंजाय करने के लिए भी कहा। आपको बताते चलें कि अभिनय के बाद अभिनेत्री अपनी पहली फिल्म का निर्माण कर रही हैं, जिसका नाम है ‘शुभम’।

यह खबर भी पढ़ें: Mardaani 3: ‘मर्दानी 3’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, रानी मुखर्जी के अलावा ये अभिनेत्री निभाएगी पुलिस का किरदार

निर्देशक एटली ने दी बधाई

साउथ फिल्मों के डारेक्टर एटली कुमार ने भी अभिनेता वरुण धवन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने वरुण की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा है। अगर एटली कुमार के काम की बात करें तो वह अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाने वाले हैं, जिसके टाइटल की अभी घोषणा नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *