Vedaraju Timber Death: निर्माता वेदराजू टिम्बर का 54 साल की उम्र में हुआ निधन, फेफड़ों से जुड़ी थी समस्या

Vedaraju Timber Death: निर्माता वेदराजू टिम्बर का 54 साल की उम्र में हुआ निधन, फेफड़ों से जुड़ी थी समस्या



वेदराजू टिम्बर
– फोटो : एक्स

विस्तार


अल्लारी नरेश और संघर्षना अभिनीत मदथा काजा जैसी फिल्मों के निर्माता वेदराजू टिम्बर का आज सुबह 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। काफी वक्त से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसका इलाज लगातार चल रहा था। 

Trending Videos

वेदराजू टिम्बर की थी तबीयत खराब

पिछले कुछ महीनों से वेदराजू टिम्बर हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में फेफड़ों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करवा रहे थे। उनके परिवार और करीबी सहयोगी उनके ठीक होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनके अचानक निधन से वे गहरे दुख में हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं। उनके परिवार के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। 123तेलुगु की ओर से हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

फिल्मों को लेकर थे जुनूनी

निर्माण उद्योग में सक्रिय रूप से शामिल होने के बावजूद, सिनेमा के प्रति उनके जुनून ने उन्हें फिल्म निर्माण की ओर प्रेरित किया। कथित तौर पर जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, तब वे अपने अगले प्रोडक्शन की तैयारी कर रहे थे। निर्माता वेदराजू टिम्बर ने आज सुबह हैदराबाद शहर में अंतिम सांस ली। वह 54 साल के थे। वेदराजू टिम्बर का पिछले कुछ समय से फेफड़ों से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हैदराबाद शहर के एआईजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी मृत्यु ऐसे समय हुई जब उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य उम्मीद कर रहे थे कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर लौट आएंगे, लेकिन इससे वे सभी दुखी हो गए।

इन फिल्मों का किया निर्माण

वेदराजू टिम्बर, जिन्होंने अल्लारी नरेश अभिनीत फिल्म ‘मदथा काजा’ और ‘संघर्षण’ का निर्माण किया था। उन्होंने अल्लारी नरेश और स्नेहा उल्लाल अभिनीत फिल्म ‘मदथा काजा’ को बतौर निर्माता संभाला। इसके साथ ही, एक और फिल्म ‘संघर्षणा’ जिसमें ‘अल्लारी’ नरेश नायक हैं। इन दोनों फिल्मों के निर्माता एक ही हैं। उसका नाम वेदराजू टिम्बर है। 

यह भी पढ़ें:

Prabhas: ‘फौजी’ अभिनेत्री इमानवी ने खाया प्रभास की रसोई से बना स्वादिष्ट खाना, दिखाई झलक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *