अमिताभ बच्चन और रजनीकांत
– फोटो : इंस्टाग्राम @ amitabhbachchan
विस्तार
हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है ‘वेट्टैयन’। इस फिल्म में रजनीकांत मेन रोल में हैं। फिल्म में रजनी के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आए। इसी फिल्म में एलेन्सियर ले लोपेज नाम के एक्टर ने बहुत छोटा रोल निभाया। इसके जरिए एलेन्सियर को पहली बार दिग्गज एक्टर रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिला। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एलेन्सियर ने सुपरस्टार के साथ काम करने के अपने तजुर्बे को साझा किया है। मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने बताया कि जब वह दो महान कलाकारों (रजनी और अमिताभ) के साथ काम कर रहे थे तो उन्हें कैसा महसूस हो रहा था।