Vibhu Raghave Last Rites: विभु राघव के अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे, मोहित मलिक समेत कई सेलेब ने किया याद

Vibhu Raghave Last Rites: विभु राघव के अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे, मोहित मलिक समेत कई सेलेब ने किया याद


Celebs at Vibhu Raghave Last Rites: मशहूर टीवी स्टार विभु राघव का कैंसर की बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया है। उनके अंतिम संस्कार में कई टीवी स्टार्स पहुंचे हैं।



विभु राघव का अंतिम संस्कार
– फोटो : सोशल मीडिया


loader



विस्तार


मशहूर टीवी स्टार विभु राघव का 2 जून को मुंबई में निधन हो गया है। वह ‘निशा और उसके कजिन्स’ जैसे टीवी शो के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। उनके निधन से पूरा टीवी जगत सदमे में है। एक्टर काफी दिनों से चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रहे थे। मंगलवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार हुआ जहां कई टीवी स्टार पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *