Vicky Kaushal: इस बायोपिक में नजर आएंगे विक्की कौशल, निभाएंगे पूर्व भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी की भूमिका

Vicky Kaushal: इस बायोपिक में नजर आएंगे विक्की कौशल, निभाएंगे पूर्व भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी की भूमिका



फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में सभी का दिल जीत चुके विक्की कौशल अब जल्द ही एक अनोखे किरदार में नजर आएंगे, जो लोगों के बीच पहले से ही मशहूर है। दरअसल, विक्की टेबल टेनिस खिलाड़ी की बीयोपिक में नजर आने वाले हैं। जानिए कौन हैं वह खिलाड़ी, जिनके जीवन से जुड़े हर एक छोटे बड़े पहलुओं को विक्की बड़े पर्दे पर दिखाएंगे।

 




Trending Videos

After Chhaava Vicky Kaushal to play former Indian table tennis player Sharath Kamal in biopic

2 of 5

जानिए कौन हैं वह खिलाड़ी
– फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09


ओटीटी प्ले की एक खबर के मुताबिक, “छावा” में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही बटोर चुके विक्की कौशल मे इस फिल्म के अलावा “सरदार उधम” और “सैम बहादुर” जैसी फिल्मों में भी वास्तविक किरदार निभाए हैं। अब, मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी और ओलंपियन शरत कमल ने अपनी बायोपिक में विक्की कौशल को देखने की इच्छा जताई है।

 


After Chhaava Vicky Kaushal to play former Indian table tennis player Sharath Kamal in biopic

3 of 5

शरत कमल का किरदार निभाएंगे विक्की
– फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09, sharathkamal


फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में शरत कमल ने कहा कि वह अपनी बायोपिक के लिए विक्की कौशल को देखना पसंद करेंगे। हालांकि, उन्होंने बताया कि वह पहले अपनी जिंदगी पर एक किताब लिखना चाहते हैं। इसके बाद ही वह फिल्म बनाने के बारे में सोचेंगे। शरत ने यह भी कहा कि वह नहीं जानते कि उनका खेल इतना लोकप्रिय है या नहीं कि उस पर फिल्म बने। उन्होंने यह शर्त भी रखी कि बायोपिक के अभिनेता को लंबा होना चाहिए, और इसीलिए विक्की कौशल उनके लिए सही हैं।

 


After Chhaava Vicky Kaushal to play former Indian table tennis player Sharath Kamal in biopic

4 of 5

पूर्व भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं शरत कमल
– फोटो : इंस्टाग्राम@sharathkamal


शरत कमल पूर्व भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 22 साल के करियर के बाद हाल ही में संन्यास लिया। वह पांच बार ओलंपियन रहे, 10 बार राष्ट्रीय चैंपियन बने, और पद्म श्री और खेल रत्न पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में सात स्वर्ण पदक भी हासिल किए। 2024 पेरिस ओलंपिक में उन्होंने भारत के ध्वजवाहक के रूप में हिस्सा लिया। 

 


After Chhaava Vicky Kaushal to play former Indian table tennis player Sharath Kamal in biopic

5 of 5

विक्की कौशल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


विक्की कौशल की अगली फिल्म “लव एंड वॉर” है, जिसे संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जो 2026 में रिलीज होगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *