फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में सभी का दिल जीत चुके विक्की कौशल अब जल्द ही एक अनोखे किरदार में नजर आएंगे, जो लोगों के बीच पहले से ही मशहूर है। दरअसल, विक्की टेबल टेनिस खिलाड़ी की बीयोपिक में नजर आने वाले हैं। जानिए कौन हैं वह खिलाड़ी, जिनके जीवन से जुड़े हर एक छोटे बड़े पहलुओं को विक्की बड़े पर्दे पर दिखाएंगे।
ओटीटी प्ले की एक खबर के मुताबिक, “छावा” में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही बटोर चुके विक्की कौशल मे इस फिल्म के अलावा “सरदार उधम” और “सैम बहादुर” जैसी फिल्मों में भी वास्तविक किरदार निभाए हैं। अब, मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी और ओलंपियन शरत कमल ने अपनी बायोपिक में विक्की कौशल को देखने की इच्छा जताई है।
फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में शरत कमल ने कहा कि वह अपनी बायोपिक के लिए विक्की कौशल को देखना पसंद करेंगे। हालांकि, उन्होंने बताया कि वह पहले अपनी जिंदगी पर एक किताब लिखना चाहते हैं। इसके बाद ही वह फिल्म बनाने के बारे में सोचेंगे। शरत ने यह भी कहा कि वह नहीं जानते कि उनका खेल इतना लोकप्रिय है या नहीं कि उस पर फिल्म बने। उन्होंने यह शर्त भी रखी कि बायोपिक के अभिनेता को लंबा होना चाहिए, और इसीलिए विक्की कौशल उनके लिए सही हैं।
शरत कमल पूर्व भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 22 साल के करियर के बाद हाल ही में संन्यास लिया। वह पांच बार ओलंपियन रहे, 10 बार राष्ट्रीय चैंपियन बने, और पद्म श्री और खेल रत्न पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में सात स्वर्ण पदक भी हासिल किए। 2024 पेरिस ओलंपिक में उन्होंने भारत के ध्वजवाहक के रूप में हिस्सा लिया।