Vicky Kaushal: वास्तविक किरदारों में विक्की कौशल का जलवा बरकरार, जल्द नजर आ सकते हैं खास बायोपिक में

Vicky Kaushal: वास्तविक किरदारों में विक्की कौशल का जलवा बरकरार, जल्द नजर आ सकते हैं खास बायोपिक में



विक्की कौशल, जिन्होंने हाल ही में फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की शानदार भूमिका निभाकर सबका दिल जीता, अब जल्द ही वह दो बायोपिक फिल्मों में नजर आ सकते हैं। उससे पहले जानते हैं अभीतक किन खास किरदारों में नजर आ चुके हैं विक्की…

 




Trending Videos

Vicky Kaushal Biopic Movies Sharath Kamal Chhaava Sardar Udham Sam Bahadur

2 of 6

शरत कमल का किरदार निभाएंगे विक्की?
– फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09, sharathkamal


शरत कमल की बायोपिक

मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी और ओलंपियन शरत कमल ने अपनी बायोपिक के लिए विक्की कौशल को चुना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू में शरत ने कहा कि वह विक्की को अपनी कहानी के लिए सही मानते हैं, क्योंकि उनकी बायोपिक का अभिनेता लंबा और प्रभावशाली होना चाहिए।


Vicky Kaushal Biopic Movies Sharath Kamal Chhaava Sardar Udham Sam Bahadur

3 of 6

संजीव कपूर की बायोपिक
– फोटो : इंस्टाग्राम


संजीव कपूर की बायोपिक

प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर, जिन्होंने ‘खाना खजाना’ शो से घर-घर में नाम कमाया, ने भी अपनी बायोपिक के लिए विक्की कौशल को पसंद किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि अगर उनकी जिंदगी पर फिल्म बने, तो वह विक्की को मुख्य भूमिका में देखना चाहेंगे।


Vicky Kaushal Biopic Movies Sharath Kamal Chhaava Sardar Udham Sam Bahadur

4 of 6

फिल्म ‘सरदार उधम’ में विक्की कौशल
– फोटो : एक्स(ट्विटर)


सरदार उधम

‘सरदार उधम’ 2021 की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन शूजित सरकार और निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स ने किनो वर्क्स के सहयोग से किया है। ‘सरदार उधम’ में, विक्की कौशल ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह की भूमिका निभाई है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए बदला लेने के लिए ब्रिटिश सरकार के अधिकारी माइकल ओ’डायर की हत्या की थी। 


Vicky Kaushal Biopic Movies Sharath Kamal Chhaava Sardar Udham Sam Bahadur

5 of 6

सैम मानेकशॉ की भूमिका में विक्की कौशल
– फोटो : इंस्टाग्राम@meghnagulzar


सैम मानेकशॉ

सैम बहादुर जैसी फिल्मों में विक्की कौशल ने वास्तविक किरदार निभाया है। ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के कमांडर थे। इस फिल्म में भी विक्की का वास्तविक किरदार हर किसी को पसंद आया।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *