Vicky Kaushal: ‘सैम बहादुर’ के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर विक्की कौशल ने दी बधाई, जानें किस श्रेणी में जीती फिल्म

Vicky Kaushal: ‘सैम बहादुर’ के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर विक्की कौशल ने दी बधाई, जानें किस श्रेणी में जीती फिल्म


71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस साल हिंदी सिनेमा ने कई मोर्चों पर सफलता हासिल की। इन्हीं फिल्मों में शामिल रही विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस वॉर बायोपिक ने 3 श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। अभिनेता विक्की कौशल ने अब फिल्म की इस सफलता पर अपना रिएक्शन दिया है, जिन्होंने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में जान डाल दी थी।

विक्की ने दी टीम को बधाई

फिल्म की इस सफलता के बाद विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘बहुत गर्व की बात है, बधाई हो टीम को’। बता दें विक्की के लिए ये भावुक क्षण था क्योंकि उन्होंने इस किरदार और फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी। 


कौन-कौन से अवॉर्ड मिले ‘सैम बहादुर’ को

इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों की श्रेणी) में सम्मानित किया गया है। इसके अलावा तकनीकी विभागों में भी फिल्म ने बाजी मारी। इस जीत के बाद फिल्म के मेकर्स काफी खुश नजर आए। 

ये खबर भी पढ़ें: 71st National Awards: इन हिंदी फिल्मों का 71वें नेशनल अवॉर्ड में दिखा जलवा, लिस्ट में ‘जवान’-‘एनिमल’ भी शामिल

सच्ची कहानी पर आधारित

‘सैम बहादुर’ एक ऐसे सैनिक की कहानी है, जिसने न सिर्फ युद्ध के मैदान में बहादुरी दिखाई, बल्कि देश की सैन्य रणनीतियों में भी अहम योगदान दिया। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारने का यह प्रयास ना सिर्फ सराहनीय रहा बल्कि दर्शकों को भी अंदर तक झकझोर गया। फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध सहित कई ऐतिहासिक घटनाओं को गहराई से दिखाया गया है।

इस साल नेशनल अवॉर्ड्स में हिंदी सिनेमा की धूम

‘सैम बहादुर’ के अलावा इस साल शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए, विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। वहीं, रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, और ‘एनिमल’ ने तकनीकी श्रेणियों में जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *