कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान कैटरीना ने विक्की की जमकर तारीफ की और उन्हें अच्छा लिसनर भी बताया। साथ ही कैटरीना ने बताया की कैसे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में विक्की ने उनकी कई बार मदद की है।
Trending Videos
2 of 5
पत्नी कैटरीना की दिल की बात जानते हैं विक्की कौशल
– फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif
कैटरीना और विक्की ना सिर्फ अपनी स्टार पावर के लिए मशहूर हैं, बल्कि एक-दूसरे का खुलकर समर्थन करने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में कैटरीना ने अपने रिश्ते के बारे में बताया कि विक्की उनकी इच्छाओं का कितना ध्यान रखते हैं। दरअसल, कैटरीना ने अपने ब्यूटी ब्रांड की मीटिंग के दौरान कहा कि विक्की उन्हें पूरा स्पेस देते हैं और बेहतर सुनने वाला बनने में भी उनकी सहायता करते हैं।
3 of 5
2021 में कैटरीना और विक्की ने शादी की थी
– फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कैटरीना ने बताया की उनके ब्यूटी ब्रांड की ज्यादातर मीटिंग उनके घर पर ही होती हैं और अब विक्की को इसकी आदत हो गई है। FILA 2025 में कैटरीना ने बताया, “जब भी के ब्यूटी ब्रांड की मीटिंग होती है, तो सभी बड़े फैसले घर पर ही होते हैं। विक्की पूछते हैं, ‘आज क्या प्लान है?’ अगर मैं कहती हूं कि मीटिंग है, तो वे कहते हैं, ‘ठीक है, तो मैं पूरे दिन बाहर रहता हूं।'” इस तरह विक्की उन्हें बिना किसी परेशानी के काम करने का मौका देते हैं।
विक्की काम के दौरान करते हैं कैटरीना की मदद
– फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif
कैटरीना ने यह भी कहा कि विक्की ने उन्हें शादी के शुरुआती दिनों में धीरे से समझाया था कि दूसरों को सुनना कितना जरूरी है। कैटरीना ने हंसते हुए कहा, “विक्की कहते थे, ‘मुझे भी बोलने दो।’ अब वे मुझे भी बोलने का पूरा मौका देते हैं।”
उनकी इच्छाओं का कितना ध्यान रखते हैं विक्की
– फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif
2021 में कैटरीना और विक्की ने शादी की थी। इसके बाद से ही यह कपल फैंस के पसंदीदा कपल्स की लिस्ट में शुमार हो गया। शादी के बाद दोनों ही अपने करियर में व्यस्त हैं। विक्की की फिल्म “छावा” ने भारत में कुल 570.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं कैटरीना आखिरी बार फिल्म “मेरी क्रिसमस” में नजर आई थीं।