विजय अरोड़ा ने अपने अभिनय के दमपर हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाया और आकाश में एक चमकते सितारे की तरह उठे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय की पर्सनैलिटी और उनका अभिनय इतना बेहतरीन था कि कई सुपरस्टार उनसे इनसिक्योर फील करने लगे थे, जिसमें कथित तौर पर राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार का नाम भी शामिल है।
Trending Videos
2 of 5
मेघनाथ के किरदार से बनाई घर-घर में पहचान
– फोटो : एक्स
मेघनाथ के किरदार से बनाई घर-घर में पहचान
‘फागुन’, ‘इंसाफ’, ’36 घंटे’, ‘कादंबरी’, ‘रोटी’, ‘सरगम’, ‘बड़े दिलवाला’, ‘जीना तेरे नाम’ और यादों की बारात जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले विजय अरोड़ा ने कई नामी दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया। करीब 110 फिल्मों के साथ उन्होंने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन रामानंद सागर की रामायण के ‘मेघनाथ’ बनकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई।
3 of 5
राजेश खन्ना थे इनसिक्योर?
– फोटो : एक्स
राजेश खन्ना थे इनसिक्योर?
विजय का शानदार अभिनय ही थी, जिसकी वजह से राजेश खन्ना भी एक समय पर उनसे इनसिक्योर फील करने लगे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेश खन्ना ने यह तक कह दिया था वो ही मेरा उत्तराधिकारी होगा। खुद राजेश खन्ना ने स्वीकार किया था कि उनके स्टारडम को कोई चुनौती दे सकता है तो वह विजय अरोड़ा ही हैं।
कई नामी अभिनेत्रियों के साथ किया काम
– फोटो : एक्स
कई नामी अभिनेत्रियों के साथ किया काम
उनका अभिनय और उनका चार्म ऐसा था कि हर कोई उन्हें पसंद करता। विजय ने कई बड़े निर्माता-निर्देशकों के साथ भी काम किया। यही नहीं बल्कि उन्होंने उस समय की कई नामी अभिनेत्रियों के साथ भी अभिनय किया, जिनमें जीनत अमान, जया भादुड़ी, शबाना आजमी, आशा परेश, वाहीदा रहमान के साथ स्क्रीन शेयर किया। लेकिन अफसोस की बात इसके बावजूद भी उन्हें फिल्मी करियर को वो मुकाम नहीं मिल पाया।
62 की उम्र में इस दुनिया को कह दिया अलविदा
– फोटो : एक्स
62 की उम्र में इस दुनिया को कह दिया अलविदा
विजय को टीवी शो रामायण में मेघनाथ का रोल ऑफर किया, जो मुकाम 110 फिल्में करने के बाद हासिल नहीं हुआ, वो मुकाम उन्हें ‘मेघनाथ’ के किरदार से हासिल हो गया। 2 फरवरी 2007 में 62 की उम्र में यह दिग्गज अभिनेता इन दुनिया को अलविदा कह गया।