Vijay Deverakonda: अब कैसी है विजय देवरकोंडा की तबीयत, जानिए कब शुरू करेंगे ‘साम्राज्य’ का प्रमोशन ?

Vijay Deverakonda: अब कैसी है विजय देवरकोंडा की तबीयत, जानिए कब शुरू करेंगे ‘साम्राज्य’ का प्रमोशन ?


अभिनेता विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘साम्राज्य’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। हालांकि, उनके फैंस तब चिंतित हो गए थे जब कुछ दिन पहले खबर आई कि विजय को डेंगू हो गया है और वो बीमार हैं। इसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। अब विजय के स्वास्थ्य को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

Trending Videos

विजय को मिली अस्पताल से छुट्टी

विजय के करीबियों की मानें तो अब अभिनेता रिकवर कर रहे हैं और और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जल्द ही विजय पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने विजय को आराम करने की सलाह दी है, लेकिन अभिनेता जितना हो सके अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्सुक हैं। जानकारी के मुताबिक, वो जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘साम्राज्य’ का प्रमोशन भी शुरू कर देंगे। तबीयत सही न होने के बावजूद विजय के आने वाले दिनों में ‘साम्राज्य’ के ट्रेलर लॉन्च और प्री-रिलीज इवेंट में शामिल होने की उम्मीद है।

यह खबर भी पढ़ेंः Saamrajya: विजय देवरकोंडा की फिल्म को लेकर उत्साहित फैंस, ‘साम्राज्य’ की रिलीज से पहले जानिए इसकी कहानी

31 जुलाई को रिलीज होगी ‘साम्राज्य’

विजय देवरकोंडा की ‘साम्राज्य’ एक स्पाई-थ्रिलर एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है, जो ‘जर्सी’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में विजय एक गुस्सैल और वॉयलेंट किरदार में नजर आएंगे। अपनी पहली झलक के साथ ही ‘साम्राज्य’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। खबरें ये भी हैं मेकर्स फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को बड़े स्तर पर करने की सोच रहे हैं। ‘साम्राज्य’ 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *