Site icon bollywoodclick.com

Vijay Deverakonda: ‘मैं सिंगल नही हूं’; पहली बार विजय ने कबूला रिलेशनशिप, रश्मिका संग हैं डेटिंग रूमर्स

Vijay Deverakonda: ‘मैं सिंगल नही हूं’; पहली बार विजय ने कबूला रिलेशनशिप, रश्मिका संग हैं डेटिंग रूमर्स


साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता विजय देवरकोंडा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से रश्मिका मंदाना के साथ उनके रिश्ते की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अभिनेता ने अब खुद सामने आकर अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की है। एक इंटरव्यू में विजय ने खुलकर बताया कि वो सिंगल नहीं हैं और इस बयान के बाद फैंस के बीच हलचल और भी तेज हो गई है।

Trending Videos

‘मैं सिंगल नहीं हूं’

‘हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में जब विजय देवरकोंडा से पूछा गया कि क्या वो अब भी सिंगल हैं, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया- ‘मैं 35 साल का हूं और मैं सिंगल नहीं हूं।’ विजय के इस जवाब से साफ है कि उनके और रश्मिका मंदाना के रिलेशनशिप को वो अब छुपाना नहीं चाहते। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं, लेकिन कभी भी वो खुलकर एक दूसरे के बारे में कुछ बोले नहीं हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Salman Khan: क्या सलमान खान ने शादी को लेकर दिया इशारा? बोले- ‘एक दिन मैं भी…’

रिश्तों को सीक्रेट रखने की वजह बताई

विजय ने आगे बताया कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक के सामने क्यों नहीं लाना चाहते। उन्होंने कहा, ‘जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप उन्हें मीडिया की नजरों और गॉसिप से दूर रखना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरी जिंदगी का वो हिस्सा सुरक्षित रहे और गैरजरूरी चर्चाओं का शिकार न बने।’

प्नोफेशनल-निजी जीवन में संतुलन की कोशिश

अपने काम और निजी जिंदगी के संतुलन पर बात करते हुए विजय ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर वो चाहते हैं कि लोग उनके काम को पहचानें, लेकिन वो खुद भीड़ से दूर रहना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘कई बार मैं सोचता हूं कि काश मैं ‘विजय देवरकोंडा स्टार’ को किसी और में ट्रांसफर कर पाता और खुद सिर्फ एक आम इंसान की तरह जीवन जीता।’ 

रश्मिका मंदाना का रिएक्शन 

विजय की अगली फिल्म ‘किंगडम’ जुलाई में रिलीज होने जा रही है और इसके प्रोमो में उनका दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के प्रोमो पर रश्मिका मंदाना ने भी प्रतिक्रिया दी है और विजय की तारीफ करते हुए फिल्म को लेकर उत्साह जताया है। 

क्या रश्मिका ही हैं विजय की ‘स्पेशल वन’?

हालांकि विजय ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका बयानों से ये साफ झलकता है कि वो किसी खास रिश्ते में हैं और उसे लेकर बेहद संजीदा भी। रश्मिका और विजय की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री पहले ही हिट है और अब उनके ऑफस्क्रीन रिश्ते को लेकर भी चर्चाएं गर्म हैं। फैंस को अब बस इस रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

Exit mobile version