Vijay Deverakonda Kingdom Teaser: ‘किंगडम’ का दमदार थीम टीजर आउट, जानिए कब रिलीज होगी विजय देवरकोंडा की फिल्म

Vijay Deverakonda Kingdom Teaser: ‘किंगडम’ का दमदार थीम टीजर आउट, जानिए कब रिलीज होगी विजय देवरकोंडा की फिल्म



विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘किंगडम’ की थीम टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें विजय का दमदार लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। 

 




Trending Videos

Vijay Deverakonda Kingdom Teaser OUT film release on 30 May 2025 actor fans excitement is high

2 of 5

किंगडम में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा
– फोटो : इंस्टाग्राम@thedeverakonda


विजय देवरकोंडा की नई फिल्म “किंगडम” ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म का थीम टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस बहुत उत्साहित हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर थीम भी जारी किया, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने बनाया है। यह 1 मिनट 30 सेकंड का साउंडट्रैक विजय को एक शानदार और नायक की भूमिका में दिखाता है। यह संगीत फैंस को पसंद आएगा और फिल्म देखने की उनकी उत्सुकता बढ़ाएगा।

 


Vijay Deverakonda Kingdom Teaser OUT film release on 30 May 2025 actor fans excitement is high

3 of 5

किंगडम एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है
– फोटो : इंस्टाग्राम@thedeverakonda


यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे “जर्सी” फेम डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी ने बनाया है। विजय इसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं, लेकिन बाकी कलाकारों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। फिल्म किंगडम को सितारा एंटरटेनमेंट, श्रीकारा स्टूडियो और फॉर्च्यून फॉर सिनेमा के बैनर तले रिलीज किया जा रहा है। इसके प्रोड्यूसर नागा वामसी और साई सौजन्या हैं।


Vijay Deverakonda Kingdom Teaser OUT film release on 30 May 2025 actor fans excitement is high

4 of 5

किंगडम की टीजर थीम से फैंस हैं उत्साहित
– फोटो : इंस्टाग्राम@thedeverakonda


“किंगडम” का टीजर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था, जिसमें विजय एक दमदार एक्शन हीरो के रूप में नजर आए। पहले वह रोमांटिक किरदारों के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब उन्होंने एक मजबूत और साहसी किरदार निभाया है। टीजर युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।


Vijay Deverakonda Kingdom Teaser OUT film release on 30 May 2025 actor fans excitement is high

5 of 5

किंगडम 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
– फोटो : इंस्टाग्राम@thedeverakonda


नयूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीजर को और खास बनाने के लिए जूनियर एनटीआर, सूर्या और रणबीर कपूर ने अपनी आवाज दी है। जूनियर एनटीआर ने तेलुगु, सूर्या ने तमिल और रणबीर कपूर ने हिंदी टीजर में कहानी बताई है। इससे फिल्म सभी भाषाओं के दर्शकों के लिए खास बन गई है। पहले यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 30 मई को सिनेमाघरों में आएगी।

यह भी पढ़ें:

John Abraham: जॉन अब्राहम ने खरीदी नई शानदार कार थॉर रॉक्स, जानिए इसकी कीमत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *