{“_id”:”67ab855e82f2496760022a4d”,”slug”:”vijay-varma-host-iifa-award-ott-with-abhishek-banerjee-and-aparshakti-khurana-2025-02-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vijay Varma: अपने होमटाउन में आईफा अवॉर्ड होस्ट करेंगे विजय वर्मा, बोले- ‘बता नहीं सकता कि कितना खुश हूं’”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
विजय वर्मा – फोटो : इंस्टाग्राम-@itsvijayvarma
विस्तार
जल्द ही जयपुर में आईफा अवॉर्ड होने वाले हैं। इस अवॉर्ड फंक्शन को इस बार विजय वर्मा होस्ट करने वाले हैं। वह इस मौके को पाकर काफी खुश हैं। दरअसल, विजय राजस्थान से ही बिलॉन्ग करते हैं। इसलिए अपने होमटाउन में जाकर आईफा अवॉर्ड होस्ट करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।
Trending Videos
खुशी को जाहिर करना है मुश्किल
जयपुर में आईफा अवॉर्ड होस्ट करने को लेकर विजय वर्मा कहते हैं, ‘ मैं कितना खुश हूं, एक्साइटेड हूं, बता ही नहीं सकता हूं। आईफा अवॉर्ड की सिल्वर जुबली को होस्ट करने का मौका मुझे मिला है। साथ ही यह अवॉर्ड शो जयपुर में हो रहे हैं। मेरे लिए यह घर वापस आने जैसा है। मैंने अपना बचपन यहां गुजारा है। मैं अपनी नानी के घर समर वैकेशन में किशनगढ़ जाया करता है, वहां की कई यादें मेरे मन में बसी हुई हैं।
आईफा अवॉर्ड को होस्ट करने में विजय वर्मा का साथ अपारशक्ति खुराना भी देंगे। वह भी इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करने की बात से काफी खुश हैं। वह कहते हैं, ‘ मैं मार्च में राजस्थान में होने वाले आईफा अवॉर्ड को लेकर एक्साइटेड हूं। हम वहां पर खूब सारा प्यार और खुशी बिखेरना चाहते हैं।’ विजय वर्मा और अपारशक्ति खुराना के साथ अभिषेक बनर्जी भी इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बनेंगे और दर्शकों को एंटरटेन करेंगे।
आईफा अवॉर्ड इस साल अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है। मार्च में 8-9 तारीख को यह अवॉर्ड शो जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर, राजस्थान में होगा। इस शो में बॉलीवुड के कई नामी कलाकार शामिल होंगे, सितारों की महफिल जयपुर में जमा होगी।