अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस दौरान एक्टर ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि वो पीआर में भी काफी पैसा खर्च कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने डिजाइनर कपड़ों के महंगे रेंट को लेकर भी बात की।
‘मैंने पीआर के लिए बहुत मेहनत की’
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पोडकॉस्ट में पहुंचे विक्रांत मैसी ने पीआर को लेकर बात करते हुए ये स्वीकार किया कि मैंने पीआर करने की कोशिश की है और महंगे डिजाइनर कपड़े भी पहने हैं। अभिनेता ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैंने पीआर की कोशिश नहीं की, मैंने 4-5 महीने तक कोशिश की। मैंने पार्टियों में जाना शुरू किया, मैंने कपड़े किराए पर लेना शुरू किया, जो बहुत महंगे हैं। उन कपड़ों को एक बार पहनने में ही बहुत पैसे खर्च होते हैं। अपने शुरुआती दिनों में मैंने लाइमलाइट में आने के काफी मेहनत की और बहुत पैसा भी खर्च किया। क्योंकि मुझे लगता था कि बॉलीवुड में काम पाने के लिए यही एक तरीका है।”
‘एक डिजाइनर कपड़े की कीमत होती थी 60 हजार रुपए’
विक्रांत ने बताया कि डिजाइनर कपड़े काफी महंगे होते थे। एक किराए के डिजाइनर आउटफिट की कीमत उन्हें लगभग 50 से 60 हजार रुपये पड़ती थी। वह भी केवल एक बार के लिए। एक पुराने वाकये का जिक्र करते हुए एक्टर ने कहा कि मेरी पत्नी जो उस समय मेरी गर्लफ्रेंड थीं। वो अक्सर कहती थीं आखिर तुम ये क्यों पहनते हो।एक दिन में 50-60 हजार रुपये वो भी एक इवेंट के। तुम सिर्फ 4-5 घंटे तक डिजाइनर की पोशाक पहनते हो। यह हमारे पूरे महीने का खर्च है।
‘डिजाइनर कपड़ों में नहीं आता था मजा, डर लगता था कहीं गंदे न हो जाएं’
एक्टर ने डिजाइनर कपड़ों के बारे में कहा कि डिजाइनर आउटफिट में मुझे खुद जैसा महसूस नहीं होता था। मैंने उन आउटफिट को पहनने की कोशिश की, लेकिन मजा नहीं आया। फिर मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे बस की बात नहीं है। इन पार्टियों में जाना, बेहद महंगे कपड़ों को पहनना, मैं बहुत सचेत था। पूरे समय मैं ऐसा ही सोचता था कि यह गंदा न हो क्योंकि मुझे ये कपड़े वापस करने हैं। ये एक बड़े डिजाइनर के हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः Aankhon Ki Gustaakhiyan: रिलीज हुआ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर, दिखी विक्रांत और शनाया की केमेस्ट्री
‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आएंगे विक्रांत
विक्रांत मैसी जल्द ही आगामी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहीं शनाया कपूर प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसके अलावा विक्रांत की पाइपलाइन में ‘डॉन 3’ और श्री श्री रविशंकर की बायोपिक भी है।