भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान में होने वाली टक्कर हमेशा ही चर्चा का विषय रही है। चाहे वो वर्ल्ड कप हो, टी-20 मुकाबला हो या फिर एशिया कप – दोनों देशों के बीच मैच महज एक खेल नहीं, बल्कि भावनाओं का संग्राम बन जाता है। इसी कड़ी में जब एशिया कप 2025 के ग्रुपिंग का ऐलान हुआ और ये सामने आया कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, तो क्रिकेट प्रशंसकों में एक बार फिर उत्साह की लहर दौड़ गई।
‘पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा खामियाजा’
इस मौके पर अभिनेता विंदू दारा सिंह ने एक अहम बयान दिया है, जिसमें उन्होंने खेल और राजनीति के बीच फर्क को साफ किया है। उन्होंने साफ कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन पाकिस्तान को अब ये समझना होगा कि उसकी गलतियों का खामियाजा उसी को भुगतना पड़ रहा है।
#WATCH | Delhi: On India-Pakistan placed in the same group in the Asia Cup, actor Vindu Dara Singh says, “… We all know whatever has been going on but sports is a different field… Pakistan needs to realise that they are losing out by doing wrong to India… We want peace but… pic.twitter.com/U1z6274iTV
— ANI (@ANI) July 27, 2025
मामले पर क्या बोले विंदु दारा सिंह?
विंदू दारा सिंह ने दिल्ली में ANI से बातचीत करते हुए कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में क्या कुछ हुआ है। लेकिन खेल एक अलग क्षेत्र है। इसमें भावना, प्रतिस्पर्धा और सौहार्द होता है। भारत ने कभी किसी देश पर पहले हमला नहीं किया, लेकिन पाकिस्तान को अब ये समझना होगा कि अपनी हरकतों से वो खुद को नुकसान पहुंचा रहा है।’ उनका कहना था कि भारत हमेशा से दोस्ती का हाथ बढ़ाने वाला देश रहा है, लेकिन अगर बार-बार वही हाथ झटका जाए, तो भरोसा कैसे किया जाए?
पाकिस्तान को ही करनी होगी पहल
विंदू दारा सिंह का बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद नाजुक हैं। सीमाओं पर तनाव, आतंकवाद और राजनयिक संबंधों की जटिलता के बीच एशिया कप जैसे टूर्नामेंट उम्मीद की एक किरण बनते हैं, जहां खेल के ज़रिए संवाद की संभावना बनी रहती है। लेकिन विंदू का साफ कहना है कि इस बार पहल पाकिस्तान को करनी होगी – सिर्फ मंच पर आकर हाथ मिलाने से दोस्ती नहीं होती, दिल से विश्वास पैदा करना पड़ता है।
ये खबर भी पढ़े: Ankita Lokhande: ‘अच्छा तो मैं चलती हूं’, लाफ्टर शेफ्स के फिनाले से पहले अंकिता लोखंडे ने लिखा इमोशनल नोट
भारत-पाक मैच से पहले माहौल गरम
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर प्रशंसकों के बीच पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। इसी कड़ी में विंदु ने बताया कि वो खुद भी मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वो चाहते हैं कि यह मुकाबला सिर्फ मैदान तक सीमित रहे – नफरत की दीवारें ना बने।