{“_id”:”679331d63dccd4c1360cb007″,”slug”:”vinta-nanda-hits-out-at-priyanka-chopra-guneet-monga-for-cashing-their-name-on-oscar-nominations-for-anuja-2025-01-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vinta Nanda: ‘क्यूरेटर ऑस्कर नामांकन ले जाता है…’, ‘अनुजा’ के नाम पर वाहवाही लूटने वालों पर विनता का निशाना”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
अनुजा-विनता नंदा
– फोटो : एक्स-फेसबुक: @VintaNanda
विस्तार
‘अनुजा’ को 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट के लिए नॉमिनेशन मिला है। एडम जे ग्रेव्स द्वारा निर्देशित इस बहुप्रतीक्षित शॉर्ट फिल्म के लिए उन्हें पहली बार एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। नॉमिनेशन मिलने के बाद से ही हर जगह चर्चा है कि गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर नामांकन मिला, जबकि प्रियंका चोपड़ा का इस फिल्म से कोई ताल्लुक नहीं है।