अनुराग कश्यप-विंता नंदा
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
शुरुआत में निर्देशक अनुराग कश्यप ने लीक से हटकर फिल्में बॉलीवुड में बनाई, उन्होंने फिर से इंडिपेंडेंट फिल्म मेकिंग के लिए दरवाजे खोल दिए। लेकिन हालिया दिए गए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप का कहना है कि वह बॉलीवुड से परेशान हो चुके हैं, निराश हो चुके हैं। यहां की सोच से भी उन्हें समस्या होती है। वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करते हैं। हिंदी फिल्मों पर अनुराग का यूं निशाना साधना फिल्ममेकर विनता नंदा को नहीं भाया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अनुराग कश्यप को ही आइना दिखा दिया। जानिए, विस्तार से क्या कहा, अनुराग के हालिया बयान पर विनता नंदा ने?