स्टैंड अप कॉमेडियन, एक्टर और राइटर वीर दास आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। 31 मई 1979 को उत्तराखंड के देहरादून में जन्में वीर दास ने अमेरिका के नॉक्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। इसके बाद उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मॉस्को आर्ट थिएटर के संयुक्त स्टैनिस्लावस्की प्रोग्राम के लिए एडमिशन मिल गया। वीर दास इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन हैं। वहीं साल 2024 में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले वीर दास पहले भारतीय भी हैं। स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में इंटरनेशनल लेवल का नाम बन चुके वीर दास अब तक 35 नाटक, 18 फिल्में, 110 से ज्यादा कॉमेडी शो, 8 टीवी शो और छह कॉमेडी स्पेशल कर चुके हैं। जन्मदिन के मौके पर जानते हैं वीर दास की जर्नी के बारे में।

2 of 6
वीर दास
– फोटो : इंस्टाग्राम-@virdas
टीवी शो होस्ट के तौर पर की शुरुआत
वीर दास ने अपने करियर की शुरुआत नई दिल्ली के एक बड़े होटल में ‘वॉकिंग ऑन ब्रोकेन दास’ नाम के एक एक्ट के साथ की थी। उन्होंने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत टीवी शो होस्ट के रूप में की। पहले उन्होंने ‘इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त है’ शो होस्ट किया। इसके बाद अपना खुद का लेट नाइट कॉमेडी शो ‘एक रहिन वीर’ होस्ट किया। इसके अलावा उन्होंने एक स्पोर्ट्स कॉमेडी शो समेत कई और शो भी होस्ट किए हैं। वीर दास कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आए हैं। इनमें ‘लो कर लो बात’ और ‘मुंबई कॉलिंग’ टीवी शो शामिल हैं। उन्हें ‘द कर्स ऑफ किंग टुट्स टॉम्ब’ में कॉमिक रिलीफ के रूप में लिया गया, जो भारत में फिल्माई गई एक हॉलमार्क मिनी-सीरीज थी।

3 of 6
वीर दास
– फोटो : इंस्टाग्राम-@virdas
कई स्टैंड अप कॉमेडी शो का किया निर्देशन
स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर के अलावा वीर दास राइटर और डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने कई शो लिखे और डायरेक्ट किए हैं। उन्होंने अश्विन गिडवानी प्रोडक्शंस-एजीपी के साथ ‘वॉकिंग ऑन ब्रोकन दास’, ‘बैटल ऑफ द सेक्सेस’ और ‘हिस्ट्री ऑफ इंडिया: विरिटन’ जैसे स्टैंड अप शो में भी काम किया है। इन्हें वीर दास ने खुद लिखा और निर्देशित किया है।

4 of 6
वीर दास
– फोटो : आईएमडीबी
कई फिल्मों में आए नजर
स्टैंडअप कॉमेडी में अपना अलग मुकाम बनाने वाले वीर दास कई फिल्मों में भी नजर आए हैं। वो 2007 में आई फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में छोटी भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद वो 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘लव आज कल’ में भी सैफ के दोस्त की छोटी सी भूमिका में दिखाई दिए थे। वीर दास लाइमलाइट में आए 2010 में आई शाहिद कपूर की फिल्म ‘बदमाश कंपनी’ से। फिल्म में उन्होंने चंदू की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वीर दास ‘डैली वेली’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’, ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘अमित साहनी की लिस्ट’ और ‘मस्तीजादे’ समेत तकरीबन 18 फिल्मों में नजर आए हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः Mira Kapoor: रेखा से लेकर करण जौहर तक, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा के वेलनेस ब्रांड लॉन्च पर सितारों का जमावड़ा

5 of 6
वीर दास
– फोटो : इंस्टाग्राम-@virdas
नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी स्पेशल लाने वाले पहले भारतीय
वीर दास को करियर में पहचान एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर मिली। 2017 में वीर दास का नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग’ रिलीज हुआ। इसके साथ ही वो नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी स्पेशल लाने वाले पहले भारतीय बने। इसके बाद 2018 में वीर दास अपना दूसरा नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल ‘लूजिंग इट’ लेकर आए। 2019 में वीर दास ने अपना ट्रैवल-कम-कॉमेडी शो ‘जेस्टिनेशन अननोन’ रिलीज किया। जहां उन्होंने कुछ और स्टैंड अप कॉमेडियन व मशहूर हस्तियों के साथ यह पता लगाया कि इंडियन कॉमेडी को कैसे देखते हैं।