Viral Video: आखिर क्यों राशा थडानी ने पैपराजी के सामने नहीं उतारा मास्क? बताई ये वजह, वीडियो हुआ वायरल
gurutechtechnology@gmail.com
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस राशा थडानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मास्क लगाए देखा गया है। पैप्स के कहने के बावजूद एक्ट्रेस ने नहीं उतारा मास्क। जानिए वजह।
Trending Videos
क्या है वायरल वीडियो?
अभिनेत्री राशा थडानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वह काले रंग का जॉगर सूट पहने दिख रही हैं। इसके अलावा राशा थडानी को मैरून कलर का मास्क लगाए भी देखा गया। हालांकि, पैपराजी ने एक्ट्रेस से सवाल किया और उनसे मास्क हटाने को कहा, ताकि वे उनकी तस्वीरें क्लिक कर सकें। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने बोला कि उनकी तबियत बिल्कुल ठीक नहीं हैं, जिस पर पैप्स ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और अभिनेत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया।
नेटिंजस ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं। वहीं दूसरे यूजर ने बोला कि अगर वो बीमार हैं, तो बाहर क्यों निकली। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने मजाक में कमेंट सेक्शन में लिखा कि पैप्स से बच निकलने का ये सबसे अच्छा तरीका है।
राशा थडानी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘आजाद’ में देखा गया था। इसमें अभिनेत्री के अलावा राशा थडानी, अजय देवगन, डायना पेंटी आदि कलाकार मौजूद थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी और फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, फिल्म का गाना ‘उई अम्मा’ काफी प्रसिद्ध हुआ, जिसमें राशा थडानी के डांस को बेहद पंसद किया गया। इसके अलावा एक्ट्रेस की आगामी फिल्म की बात करें, तो वह कार्तिक आर्यन के साथ ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आने वाली हैं।