Site icon bollywoodclick.com

Viral Video: एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड गौरी संग नजर आए आमिर, शाहरुख के साथ दिखा खास फैमिली मेंबर; वीडियो वायरल

Viral Video: एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड गौरी संग नजर आए आमिर, शाहरुख के साथ दिखा खास फैमिली मेंबर; वीडियो वायरल


हाल ही में आमिर खान और शाहरुख खान को अलग-अलग जगह पर मुंबई में देखा गया। जहां आमिर खान को गर्लफ्रेंड गौरी के साथ एयपोर्ट पर देखा गया। वहीं शाहरुख खान एक खास फैमिली मेंबर के साथ नजर आए? ये मेंबर पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना या बेटा आर्यन और अबराम नहीं थे? जानिए कौन खास दिखा शाहरुख के साथ।

Trending Videos

गर्लफ्रेंड गौरी संग एयरपोर्ट पर दिखे आमिर

हाल ही में आमिर खान को गर्लफ्रेंड गौरी के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया, ऐसा लगता है कि वह किसी काम से या फिर वैकेशन पर शहर से बाहर जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर आमिर और गौरी का लुक बिल्कुल सिंपल सा नजर आया। शनिवार रात भी गौरी स्प्रैट और आमिर खान को आइसक्रीम डेट पर देखा गया। आमिर खान गौरी संग आइसक्रीम खाते दिखे थे।  

 

गाड़ी में शाहरुख संग दिखा क्यूट फैमिली मेंबर

दूसरी तरफ शाहरुख खान को भी मुंबई में उनकी बड़ी सी गाड़ी में स्पॉट किया गया। इस गाड़ी में शाहरुख के साथ उनका प्यारा पप्पी (बेबी डॉग) भी नजर आया। यह डॉग गाड़ी की खिड़की से बाहर झाक रहा था, जिसे शाहरुख खान के गाड़ी के अंदर किया। इस दौरान शाहरुख खान की वीडियो और फोटो पैपराजी ने क्लिक कर लीं। 

ये खबर भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: नियमों के खिलाफ हो रहा मन्नत में मरम्मत का काम?, शिकायत के बाद शाहरुख के घर पहुंचे अधिकारी 

शाहरुख-आमिर के आने वाले फिल्म प्रोजेक्ट्स 

आमिर खान इन दिनों अपनी रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वह एक फिल्म ‘लाहौर 1947’ भी कर रहे हैं। शाहरुख खान भी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में किंग खान की बेटी सुहाना भी एक अहम किरदार निभा रही हैं। 

 

 



Exit mobile version