Viral Video: कान समारोह में मधुमक्खी ने किया एक्ट्रेस को परेशान, साथी कलाकारों ने बचाया; देखें मजेदार वीडियो

Viral Video: कान समारोह में मधुमक्खी ने किया एक्ट्रेस को परेशान, साथी कलाकारों ने बचाया; देखें मजेदार वीडियो


कान फिल्म महोत्सव में दुनियाभर के फिल्मी सितारे जुट रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हसीनाएं अपना जलवा रेड कार्पेट पर बिखेर रही हैं। इस सिलसिले में 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन अभिनेत्री एमा स्टोन रेड कार्पेट पर चलीं, लेकिन इस दौरान उन्हें एक मधुमक्खी ने परेशान कर दिया। इस बिन बुलाए मेहमान ने एम्मा स्टोन, पेड्रो पास्कल और ऑस्टिन बटलर के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं!

Trending Videos

मधुमक्खी ने किया एमा को परेशान

एमा वाटसन जब रेड कार्पेट पर पहुंची तो एक मधुमक्खी ने उन्हें परेशान कर दिया। शुक्रवार को मधुमक्खी ने कान फिल्म महोत्सव में एरी एस्टर की नवीनतम फिल्म ‘एडिंगटन’ के रेड कार्पेट प्रीमियर को बाधित कर दिया। जब ऑस्टिन, एमा और पेड्रो फोटो के लिए रेड कार्पेट पर चले, तो मधुमक्खी ने भी इसमें शामिल होने का फैसला किया। सबसे पहले, एमा ने इसे ऑस्टिन के सिर के चारों ओर भिनभिनाते हुए देखा और बाद में वह एमा के पास आ  गया। मधुमक्खी को देखकर एमा डर गईं। 

यह खबर भी पढ़ें: Cannes 2025: ‘थॉर’ और ‘स्पाइडरमैन’ की गर्लफ्रेंड का कान में जलवा, इन हॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी की शिरकत

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

एमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर शानदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं भी उसकी तरह ही करूंगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पेड्रो उन्हें सेव कर रहे हैं। उनके बीच केमिस्ट्री है, मुझे यह बहुत पसंद आया! मैं एडिंगटन को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ एमा का लुक

अभिनेत्री रेड कार्पेट पर एक गाउन में नजर आईं। उन्होंने हल्के रेशम साटन टॉप स्टिच्ड बिब और  व्हाइट साटन गाला सैंडल के साथ एक स्लीवलेस सफेद रेशम क्रेप गाउन पहना था।

कब से कब तक चलेगा कान

78वां कान फिल्म महोत्सव 13 मई से 24 मई तक आयोजित किया जा रहा है। यह फेस्टिवल पूरे 12 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कई सारी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। कान का उद्देश्य फिल्म निर्माता, वितरक और निवेशकों को एक साथ लाना हैं। यह सभी इस महोत्सव में हिस्सा लेते हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *