दक्षिण कोरियाई अभिनेता किम सू ह्यून और दिवंगत अभिनेत्री किम से रॉन के रिश्ते और उनके पर्सनल चैट सामने आने के बाद अभिनेता लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। अभिनेता किम सू ह्यून पर आरोप हैं कि वो किम से रॉन के साथ जब रिलेशन में थे, तब अभिनेत्री नाबालिग थीं। किम से रॉन के परिवार ने अभिनेत्री की मौत के बाद दोनों की चैट वायरल की थी, जिसमें दोनों की प्राइवेट बातें थीं। उस चैट के सामने आने के बाद इस बात की और भी पुष्टि हो रही थी कि अभिनेत्री उस समय नाबालिग थीं। अब इस पूरे मामले पर अभिनेता किम सू ह्यून ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किम सू ह्यून भावुक नजर आए और रोने लगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक्टर लोगों के निशाने पर आ गए।
स्वीकारी अभिनेत्री के साथ रिलेशनशिप की बात
अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किम सू ह्यून ने दिवंगत अभिनेत्री किम से रॉन के साथ अपने रिश्ते की बात स्वीकार की। हालांकि, उन्होंने उन आरोपों से इंकार किया जिसमें ये कहा जा रहा है कि वो जब किम से रॉन के साथ रिश्ते में थे तो वो नाबालिग थीं। उन्होंने कहा कि जब किम से रॉन नाबालिग थीं, तब मैं उनके साथ रिश्ते में नहीं था।
ट्रोलर्स के निशाने पर आए किम सू ह्यून
किम सू ह्यून की इस भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अभिनेता लोगों के निशाने पर आ गए। कुछ यूजर्स उनके रोने को उनकी एक्टिंग बताने लगे। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि अब वो समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। हां, इतना तय है कि किम सू ह्यून एक बढ़िया एक्टर हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि अभिनेता सिर्फ झूठी जिम्मेदारी ले रहे हैं और एक्टिंग कर रहे हैं।
A post shared by yurim (@kdramadecade)
A post shared by Ahaana (@ficscribed)
यह खबर भी पढ़ें: Kim Sae Ron: ‘क्या मैं तुम्हारे साथ…?’, मौत के 40 दिन बाद वायरल हुआ नाबालिग एक्ट्रेस का अंतरंग चैट
लोगों ने बताया मगरमच्छ के आंसू
कुछ ने कहा कि जब किसी पर वो आरोप लगाए जाएं, जो उसने किया हो, तब वो इसी तरह करता है। यूजर्स ने लिखा कि अकेले एक महिला में हिम्मत हुई कि वो सवाल पूछ सके। कुछ यूजर्स ने किम की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को मीम मेटेरियल, मगरमच्छ के आंसू और स्क्रिप्टेड एक्टिंग करार दिया है।
A post shared by yurim (@kdramadecade)
A post shared by K_drama_freaks44 (@k_drama_freaks44)
यह खबर भी पढ़ें: April Fool: मिर्च का हलवा खिलाने से लेकर मैरिज प्रपोजल तक, पढ़ें अक्षय-आमिर समेत कई सेलेब्स से जुड़े 10 किस्से
परिवार ने सार्वजनिक की थी पर्सनल चैट, लगाए थे गंभीर आरोप
इससे पहले अभिनेत्री किम से रॉन के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किम सू ह्यून पर किम के नाबालिग होने पर उनके साथ रिलेशनशिप में होने के आरोप लगाए थे। परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 2016 में किम सू ह्यून और किम से रॉन के बीच के संदेशों को भी सार्वजनिक किया। जिसमें दोनों की अंतरंग चैट भी दिखाई थी।