1 of 5
हानिया आमिर
– फोटो : इंस्टाग्राम @haniaheheofficial
पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी दोस्त की शादी में भारतीय लेबल इथर द्वारा डिजाइन किए गए शानदार लहंगे में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और सीमा के दोनों तरफ के प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इस दौरान अभिनेत्री ने बॉलीवुड के हिट गाने ‘चिकनी चमेली’ पर थिरकते हुए पारंपरिक परिधान में एक शानदार वीडियो शेयर किया। हालांकि, उनके वीडियो शेयर करते ही यूजर्स ने भारतीय रैपर बादशाह को लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए।

2 of 5
हानिया आमिर
– फोटो : इंस्टाग्राम @haniaheheofficial
‘चिकनी चमेली’ पर थिरकती नजर आईं हानिया
पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। जिसमें वह लहंगे में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए भारतीय गीत ‘चिकनी चमेली’ को बैकग्राउंड में लगाए रखा। वीडियो के कैप्शन में हानिया आमिर ने लिखा, “बंजर बस्ती में आई है मस्ती।”

3 of 5
हानिया आमिर
– फोटो : इंस्टाग्राम @haniaheheofficial
यूजर्स ने बादशाह का नाम किया कमेंट
हानिया के वीडियो शेयर करते ही यूजर्स ने बादशाह का नाम कमेंट बॉक्स में लिखा। एक यूजर ने लिखा, “बादशाह भाई कमेंट कर दो।” भारतीय रैपर बादशाह के साथ हानिया आमिर के डेटिंग की अफवाह उड़ चुकी हैं।

4 of 5
हानिया आमिर
– फोटो : सोशल मीडिया
हानिया आमिर और यशमा गिल ने यशमा की बहन अरूबा गिल की शादी में अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। दोनों ने 2001 की फिल्म ‘लज्जा’ से माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला के मशहूर गाने ‘बड़ी मुश्किल’ और 2000 की फिल्म ‘जंग’ से संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी के जोशीले गाने ‘आइला रे लड़की मस्त मस्त’ पर डांस किया। उन्होंने जैजी बी के मशहूर गाने ‘दिल लुटिया’ पर भी डांस किया। हालांकि, माहौल और रंगीन तब हुआ जब उन्होंने 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अग्निपथ’ के गाने ‘चिकनी चमेली’ पर डांस किया।
यह खबर भी पढ़ें: Kaho Naa Pyaar Hai: इस दिन दोबारा रिलीज होगी ‘कहो ना प्यार है’, सिनेमाघरों में दिखेगी ऋतिक-अमीषा की मोहब्बत

5 of 5
हानिया आमिर
– फोटो : इंस्टाग्राम
कौन हैं हानिया आमिर?
हानिया पाकिस्तान की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। हानिया आमिर ने ‘दिलरुबा’, ‘तितली’, ‘इश्किया’, ‘संग-ए-माह’ और ‘मुझे प्यार हुआ था’ जैसे पाकिस्तानी नाटकों में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी गिनती पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में होती है।