Viral Video: सौरभ शुक्ला क्यों हो रहे हैं पागल? वायरल वीडियो में बौखलाए से नजर आए, जानिए असल कारण

Viral Video: सौरभ शुक्ला क्यों हो रहे हैं पागल? वायरल वीडियो में बौखलाए से नजर आए, जानिए असल कारण


सौरभ शुक्ला का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, दरअसल उसमें वह जज सुंदरलाल त्रिपाठी के रोल में नजर आ रहे हैं। यह वही चर्चित किरदार है, जिसे उन्होंने फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ की दो फिल्मोंं में निभाया। एक बार फिर से वह इस किरदार में वापसी कर रहे हैं, फिल्म ‘जाॅली एलएलबी 3’ में वह अक्षय कुमार और अरशद वारसी, यानी दो जॉली के साथ नजर आएंगे। इसी बात से जज सुंदरलाल त्रिपाठी घबराए हुए हैं। इस वीडियो के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ के टीजर की तारीख भी साझा की गई है। 

जज सुंदरलाल त्रिपाठी के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे दो जॉली 


फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में पहली दो फिल्मों के जॉली एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अरशद वारसी और अक्षय कुमार एक साथ वकील जॉली के रोल में दिखेंगे। ऐसे में जज सुंदरलाल त्रिपाठी के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी, इस वजह से उनका पारा बढ़ गया है। वीडियो में जज सुंदरलाल यानी सौरभ शुक्ला दोनों जॉली का जिक्र करते हैं। यह जिक्र बड़े ही फनी अंदाज में सौरभ शुक्ला ने किया है।  

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



जल्द रिलीज होगा फिल्म का टीजर 

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के टीजर की तारीख भी वीडियो के साथ साझा की गई है। फिल्म का टीजर 12 अगस्त को आएगा। टीजर की जानकारी के साथ कैप्शन भी लिखा है, ‘जॉली और जॉली – डबल ट्रबल’। जज त्रिपाठी तो गुस्से से लाल हो गए। ये सिर्फ़ मुकदमा नहीं है ये तो कॉमेडी का तड़का है।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Akshay Kumar: सफेद दाढ़ी में नजर आए अक्षय, फैंस बोले- ‘अब हीरो नहीं विलेन के रोल करने चाहिए’ 

इस दिन रिलीज हो रही है फिल्म 


अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जाॅली एलएलबी 3’ का इसी साल 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फ्रैंचाइज की पिछली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया, साथ ही दर्शकों को भी कॉमेडी की जबरदस्त डोज दी।  



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *