Site icon bollywoodclick.com

Viral Videos: ‘पाकिस्तानी हारे तो पलट के फिर..’, भारत-पाक संघर्ष के बीच वायरल इन फिल्मों के सीन; यहां देखें

Viral Videos: ‘पाकिस्तानी हारे तो पलट के फिर..’, भारत-पाक संघर्ष के बीच वायरल इन फिल्मों के सीन; यहां देखें



भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है। इस घटना से जोड़ते हुए बॉलीवुड की कई देशभक्ति वाली फिल्मों के क्लिप या मीम्स वायरल हो रहे हैं। इनमें देश के प्रति प्रेम-सम्मान और पाकिस्तान के प्रति गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। यहां देखें ये वायरल वीडियोज..




Trending Videos

2 of 8

लक्ष्य
– फोटो : यूट्यूब


लक्ष्य

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘लक्ष्य’ की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें ओम पुरी ऋतिक से कहते नजर आते हैं- ‘खान साहब, मुझे उन लोगों का तजुर्बा है… पाकिस्तानी हारे तो पलटकर एक बार फिर आता है, अगर जीत जाओ तो लापरवाह नहीं हो जाना।’ इस पर ऋतिक कहते हैं ‘याद रखूंगा’।

 


3 of 8

फाइटर
– फोटो : इंस्टाग्राम


फाइटर

एक और वीडियो ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ का वायरल है। यह फिल्म के क्लाइमैक्स का सीन है जिसमें ऋतिक फिल्म में विलन बने पाकिस्तानी आतंकवादी से फाइट करते हैं। वो कहते हैं – ‘तुझ जैसे टेररिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए तो हर गली, हर मौहल्ला, चप्पा-चप्पा  IOP बन जाएगा।’


4 of 8

अजय देवगन
– फोटो : इंस्टाग्राम @teamajaydevgn


जमीन

फिल्म ‘जमीन’ के एक वीडियो में अजय देवगन बोलते नजर आ रहे हैं कि भीख पर मिले दान और हथियारों के दम पर इतना भौंकना ठीक नहीं। कायरों की तरह मंदिरों और मस्जिदों पर घुसकर औरतों और बच्चों को मारते हो। अब तक जिंदा को क्योंकि हमारी सरकार ने हमें रोक रखा है, जिस दिन जंग का एलान हो गया अंदर घुसकर मारेंगे। हमारा एक-एक जवान तुम्हारी फौज पर भारी पड़ेगा।’


5 of 8

इंडियन पुलिस फोर्स
– फोटो : इंस्टाग्राम


इंडियन पुलिस फोर्स

रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का एक सीन है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से कहते हैं- ‘सैकड़ों हिदुस्तानी अटैक में मारे गए वो भी तो अपने थे मैम। ये लड़ाई उन सारे बेगुनाह हिंदुस्तानियों के लिए है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।’

 




Exit mobile version