Vishal Bhardwaj: शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म में दिशा पाटनी की हुई एंट्री, निर्देशक विशाल ने किया स्वागत

Vishal Bhardwaj: शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म में दिशा पाटनी की हुई एंट्री, निर्देशक विशाल ने किया स्वागत


बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक विशाल भारद्वाज एक बार फिर अभिनेता शाहिद कपूर के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं। उनकी अगली एक्शन एंटरटेनर फिल्म में इस बार एक नया ट्विस्ट जुड़ गया है। इस फिल्म में अभिनेत्री दिशा पाटनी एक स्पेशल कैमियो करती नजर आएंगी। ये खबर सामने आते ही फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

Trending Videos

दिशा पाटनी की शानदार एंट्री

निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि दिशा पाटनी को फिल्म में एक ग्लैमरस कैमियो के लिए साइन किया गया है। ये रोल खास तौर पर उनके लिए लिखा गया है, जो फिल्म की कहानी में एक चमकदार मोड़ लेकर आएगा। उन्होंने लिखा, ‘खूबसूरत दिशा का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हूं। उनके लिए खासतौर पर लिखा गया ये किरदार फिल्म में अलग ही रंग भर देगा।’

View this post on Instagram

A post shared by Vishal Bhardwaj (@vishalrbhardwaj)

ये खबर भी पढ़ें: Ajey The Untold Story Of A Yogi Teaser: ‘बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं’, सीएम योगी की बायोपिक का टीजर रिलीज

शाहिद-विशाल की फिर बनी जोड़ी

आपको बता दें ये फिल्म शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की जोड़ी की वापसी के कारण भी चर्चा में है। इससे पहले ये जोड़ी ‘हैदर’ और ‘कमीने’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी है। अब तीसरी बार ये दोनों एक साथ किसी बड़े एक्शन ड्रामा का हिस्सा बन रहे हैं। इस बार कहानी को और भी दमदार बनाने के लिए ‘कला’ फेम त्रिप्ति डिमरी को भी कास्ट किया गया है।

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का बड़ा दांव

फिल्म को साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने भी इस फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर बड़े जोश के साथ की। उन्होंने लिखा, ‘प्रतिभाशाली निर्देशक विशाल भारद्वाज और शानदार अभिनेता शाहिद कपूर के साथ काम करना एक खुशी की बात है। साथ ही त्रिप्ति डिमरी का हमारे परिवार में स्वागत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।’

फिल्म से जुड़ी उम्मीदें

फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर तय है कि ये एक हाई-ऑक्टेन कमर्शियल एक्शन फिल्म होगी जिसमें ड्रामा, इमोशन और दमदार प्रदर्शन का तड़का देखने को मिलेगा। शाहिद और त्रिप्ति की नई जोड़ी के साथ दिशा का कैमियो इस फिल्म को और भी खास बना देता है।

फिल्म के टाइटल का भी अब तक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में इसे लेकर भारी उत्सुकता है। शाहिद के फैंस को एक बार फिर से ‘हैदर’ जैसे परफॉर्मेंस की उम्मीद है, वहीं विशाल भारद्वाज की कहानी और निर्देशन से हमेशा की तरह कुछ अलग देखने की आशा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *