Vivek Agnihotri: दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाने वाला मुद्दा फिर उठाया, विवेक बोले- ‘वो वहां नहीं जाती अगर…’

Vivek Agnihotri: दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाने वाला मुद्दा फिर उठाया, विवेक बोले- ‘वो वहां नहीं जाती अगर…’


निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए। पॉडकास्ट में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’, बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों और दीपिका पादुकोण को लेकर भी बात की। वह दीपिका पादुकोण के एक पुराने मामले को लेकर बातचीत करते दिखे। क्या था, वो मामला? और इस बारे में विवेक अग्निहोत्री क्या बोले जानिए? 

Trending Videos

दीपिका को जेएनयू की राजनीति की जानकारी नहीं रही होगी

बात साल 2020 की है, दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ रिलीज पर थी। इस बीच वह जेएनयू (जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय) में हो रहे एक विरोध प्रदर्शन में पहुंच गईं। यह विरोध प्रदर्शन सीएए एक्ट काे लेकर किया जा रहा था। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर बाद में दीपिका की खूब आलोचना हुई। इसी बात काे लेकर अब विवेक अग्निहोत्री ने अपने विचार रखे हैं। वह कहते हैं, ‘मैं गारंटी दे सकता हूं कि जब दीपिका वहां गई थीं, तो उन्हें JNU की राजनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनके पीआर ने बताया होगा कि ऐसा करने से आपकी फिल्म को फायदा होगा। अगर उन्हें पता होता कि यह राजनीतिक तौर से सेंसिटिव जगह है और इससे उनके करियर पर असर पड़ सकता है तो वह बिल्कुल वहां नहीं जातीं।’ 

ये खबर भी पढ़ें: The Bengal Files Teaser: ‘कश्मीर ने आहत किया, बंगाल डराएगा’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर रिलीज

दीपिका को बताया एक समझदार एक्ट्रेस 

विवेक अग्निहोत्री आगे कहते हैं, ‘मैं दीपिका पादुकोण को पर्सनली नहीं जानता हूं, ना ही मुझे पता कि वो कौन सी आइडियोलॉजी से जुड़ी हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि वह बहुत ही समझदार और बुद्धिमान महिला हैं। मगर फिल्म प्रमोशन के दौरान स्टार्स को यह बताने वाले कई लोग होते हैं कि उन्हें क्या करना है? मुझे लगता है कि उस वक्त दीपिका पादुकोण का पीआर गलत था।’ 

राजनीतिक मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री की बतौर डायरेक्टर बात की जाए तो वह ऐसे विषय अपनी फिल्मों में उठाते हैं, जिनमें राजनीतिक एंगल जरूर होता है। विवेक ने साल 2019 में ‘द ताशकंद फाइल्स’ और 2022 में ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में बनाई थी। अब वह ‘द बंगाल फाइल्स’ लेकर आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *