Wamiqa Gabbi: रिलीज से पहले कानूनी विवाद में फंस गई थी ‘भूल चूक माफ’, वामिका गब्बी बोलीं- मैं टूट सकती थी

Wamiqa Gabbi: रिलीज से पहले कानूनी विवाद में फंस गई थी ‘भूल चूक माफ’, वामिका गब्बी बोलीं- मैं टूट सकती थी



23 मई को सिनेमाघरों में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज हुई। रिलीज के वक्त फिल्म विवादों में आ गई। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले डिजिटल रिलीज करने का फैसला किया था। हालांकि, मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआरआईनोक्स ने निर्माताओं के फैसले को चुनौती देते हुए अदालत का रुख किया था। इसके बाद फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।




Trending Videos

Bhool Chuk Maaf Actress Wamiqa Gabbi reacts on its release fiasco says not affected

‘भूल चूक माफ’ फिल्म
– फोटो : वीडियो ग्रैब


वामिका गब्बी पर नहीं पड़ा फर्क

अब जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में वामिका ने इस बारे में बात की कि क्या उन्हें इस पूरे मामले से कोई फर्क पड़ा? इस पर वामिका गब्बी ने कहा ‘इससे मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा। मैंने जिंदगी में इतना कुछ देखा है कि इससे प्रभावित नहीं हुई! यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल था। मैं टूट सकती थी। मैं कई तरह की भावनाओं से गुजर सकती थी। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि मैंने बहुत कुछ देखा है। यह मेरे हाथ में नहीं था।’


Bhool Chuk Maaf Actress Wamiqa Gabbi reacts on its release fiasco says not affected

‘भूल चूक माफ’ फिल्म
– फोटो : वीडियो ग्रैब


कई बार चीजें मेरे हाथ में नहीं होतीं

वामिका गब्बी ने आगे बताया कि ‘मुझे कई बार अस्वीकार किया गया। मैंने देखा है कि वादे किए गए और फिर उन्हें पूरा नहीं किया गया। मैंने अपना पूरा भरोसा उन प्रोजेक्ट्स में लगाया, जिनके बारे में मुझे लगा कि यह मेरे करियर या मेरी जिंदगी को बदल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे समझ में आया कि यह मेरे हाथ में नहीं है। इन सबके बावजूद, मेरी तरक्की हो रही थी।’ 

यह खबर भी पढ़ें: Chum Darang: सोनम रघुवंशी मामले पर बोलीं चुम दरांग, ‘उसके लिए चिंतित थे.. सोचा नहीं था इस सबके पीछे…’


Bhool Chuk Maaf Actress Wamiqa Gabbi reacts on its release fiasco says not affected

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का प्रमोशन करते हुए राजकुमार राव और वामिका गब्बी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


‘भूल चूक माफ’ पर विवाद

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ पर विवाद की शुरूआत तब हुई जब मैडॉक फिल्म्स ने शुरू में कहा कि फिल्म 9 मई को को सिनेमाघरों के बजाए 16 मई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने यह फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से लिया। इसके बाद मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआरआईनोक्स ने निर्माताओं के फिल्म को प्राइम वीडियो पर सीधे रिलीज करने के फैसले को चुनौती दी और अदालत का रुख किया। हालांकि कुछ ही दिनों बाद पीवीआरआईनोक्स, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के बीच समझौता हो गया। इसके बाद फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।


Bhool Chuk Maaf Actress Wamiqa Gabbi reacts on its release fiasco says not affected

फिल्म ‘भूल चूक माफ’
– फोटो : इंस्टाग्राम@rajkummar_rao


भूल चूक के बारे में

‘भूल चुक माफ’ फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी होने वाली है लेकिन शादी का दिन नहीं आता है। उसकी शादी 30 को होती है और जब वह सोता है तो गर दिन 29 तारीख ही होती है। एक्टर को एहसास होता है कि वह समय के चक्र में फंस गया है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म अब प्राइम वीडियो पर मौजूद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *