ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘वॉर 2’ आज रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। यह ऋतिक की साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ की ही अगली कड़ी है। ऐसे वक्त में जब ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ थिएटर्स में पहले से लगी हैं और आज गुरुवार को ही रजनीकांत की ‘कुली’ भी रिलीज हुई हो तो ‘वॉर 2’ ने कितनी कमाई की है? जानिए

2 of 5
वॉर 2
– फोटो : एक्स
ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत
फिल्म ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 52.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटा लिया है। कल 15 अगस्त की छुट्टी में और फिर वीकएंड पर यह फिल्म और जोरदार प्रदर्शन करेगी, इसकी पूरी संभावना है।

3 of 5
ऋतिक रोशन की पिछली पांच फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला
‘वॉर’ को नहीं दे पाई टक्कर
फिल्म ‘वॉर 2’ का बजट मीडिया रिपोर्ट्स में 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई फिल्म ओपनिंग डे पर अपने बजट का 10 फीसदी कमाती है तो यह औसत प्रदर्शन माना जाता है। वहीं, 20 फीसदी कमाती है तो यह अच्छी शुरुआत है और इससे अधिक की कमाई फिल्म के सुपरहिट होने का संकेत है। बजट के हिसाब से देखें तो ‘वॉर 2’ ने दस फीसदी से ज्यादा कमाई कर ली है। हालांकि, पहली फिल्म ‘वॉर’ को ओपनिंग डे कारोबार के मामले में टक्कर देने से फिल्म पीछे रह गई। ‘वॉर’ ने फर्स्ट डे 53.35 करोड़ रुपये कमाए थे।

4 of 5
अयान मुखर्जी की पिछली फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला
अयान की बेस्ट ओपनर बनी ‘वॉर 2’
फिल्म ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। यह YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। यह फिल्म अयान मुखर्जी के लिए अच्छा शगुन लेकर आई है। यह उनके करियर की बेस्ट ओपनर बन गई है। अयान की पिछली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को इसने धूल चटा दी है, जिसने करीब 36 करोड़ रुपये कमाए थे।

5 of 5
वॉर 2
– फोटो : सोशल मीडिया
‘कुली’ से मिली जबर्दस्त टक्कर
फिल्म ‘वॉर 2’ के साथ ही आज गुरुवार को रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। कमाई के मामले में यह ‘वॉर 2’ से आगे निकल गई है। ‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर ही अर्धशतक जड़ दिया है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 55.36 करोड़ रुपये है।