War 2 Teaser Views: लगातार चर्चा में रहे ‘वॉर 2’ के टीजर ने बना डाला यह रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले इतने व्यूज

War 2 Teaser Views: लगातार चर्चा में रहे ‘वॉर 2’ के टीजर ने बना डाला यह रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले इतने व्यूज


बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ ने अपने टीजर के साथ एक धमाकेदार शुरुआत की है। इस फिल्म का टीजर 20 मई 2025 को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। महज कुछ ही घंटों में यह टीजर वायरल हो गया, जिसे अब तक करोडों व्यूज और तारीफें मिल चुकी हैं।

Trending Videos

24 घंटे में मिले करीब 24 मिलियन व्यूज

टीजर को मंगलवार सुबह 11 बजे यूट्यूब पर रिलीज किया गया और सिर्फ पहले 24 घंटों में इसे 23.47 मिलियन यानी करीब 2.34 करोड़ व्यूज मिल गए। इसमें हिंदी में 20 मिलियन व्यूज, तेलुगु में 3.1 मिलियन व्यूज और तमिल में करीब 4 लाख व्यूज देखने को मिले। यह टीजर अब बॉलीवुड के सबसे ज्यादा देखे गए टीजरों में से एक बन चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: War 2 Teaser: जूनियर एनटीआर को देख भड़के टाइगर श्रॉफ के फैंस, बोले- ‘पार्ट 1 इससे हजार गुना बेहतर था’

सबसे ज्यादा देखे गए टीजर में ‘वॉर 2’ का नाम 

‘वॉर 2’ के इस टीजर ने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सलमान खान की ‘भारत’ और ऋतिक रोशन की अपनी ही फिल्म ‘फाइटर’ को पीछे छोड़ते हुए यह टीजर यूट्यूब पर 24 घंटों के अंदर बॉलीवुड के पांच सबसे ज्यादा देखे गए टीजर्स में शामिल हो गया है। यह अब 5वें नंबर पर है, जो किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *