WAVES 2025: पीएम मोदी ने किया वेव्स समिट 2025 का उद्घाटन, आमिर-शाहरुख से लेकर दीपिका समेत कई सितारे हुए शामिल

WAVES 2025: पीएम मोदी ने किया वेव्स समिट 2025 का उद्घाटन, आमिर-शाहरुख से लेकर दीपिका समेत कई सितारे हुए शामिल


12:50 PM, 01-May-2025

पीएम मोदी का भाषण सुनते हुए सितारे

विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में पीएम मोदी का भाषण सुनते हुए कई सितारों की तस्वीरें सामने आई हैं। एक नजर डालिए खास तस्वीरों पर…

वेव्स 2025 में दीपिका पादुकोण 

पीएम मोदी का भाषण सुनते हुए चिरंजीवी

मधुर भंडारकर और अनिल कपूर भी हुए शामिल 

साथ बैठे नजर आए शाहरुख खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर

राजामौली, आमिर, नागार्जुन और सुरेश गोपी भी साथ दिखे

पीएम मोदी का भाषण सुनते हुए रजनीकांत

वेव्स 2025 में पीएम मोदी का भाषण सुनते हुए एआर रहमान

 

12:39 PM, 01-May-2025

चिरंजीवी भी हुए शामिल

सुपरस्टार चिरंजीवी भी विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।

12:37 PM, 01-May-2025

पीएम मोदी बोले- राज कपूर ने रशिया, सत्यजीत रे ने कान और आरआरआर ने ऑस्कर में भारतीय सिनेमा की ताकत को दर्शाया है।

12:35 PM, 01-May-2025

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। 

12:22 PM, 01-May-2025

सुपरस्टार रजनीकांत भी विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में शामिल हुए। 

12:03 PM, 01-May-2025

पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025- वेव्स 2025 में सभी कलाकारों, कंटेंट क्रिएटर्स को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों से आर्टिस्ट, इनोवेटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ, एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए हैं। एक तरह से आज यहां ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी के एक ग्लोबल इको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है… यह वाकई एक ‘वेव’ है।’

12:03 PM, 01-May-2025

नुसरत ने बताया वेव्स का मतलब

वेव्स 2025 में अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने कहा, ‘हमारा मीडिया और सिनेमा बहुत शक्तिशाली है। जब इतनी शक्ति होती है तो जिम्मेदारी भी होती है। मुझे लगता है कि वेव्स का मतलब यही है- सकारात्मक रूप से दर्शकों को प्रभावित करने की शक्ति और जिम्मेदारी।’

11:56 AM, 01-May-2025

गायक शान ने जाताया उत्साह

वेव्स 2025 में गायक शान ने कहा, ‘मैं इस शिखर सम्मेलन के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं। आज यहां विभिन्न राज्यों से कलाकार, कंटेंट क्रिएटर और गायक आए हैं। बेशक, हमारे दिलों में दुख है, लेकिन जैसा कि राज कपूर ने कहा था- ‘शो चलना चाहिए’।

11:51 AM, 01-May-2025

वेव्स 2025 में पहलगाम हमले पर बोले जैकी श्रॉफ

अभिनेता जैकी श्रॉफ विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘यह दुनिया के लिए एकजुट होने का एक शानदार अवसर है। इसका आयोजन पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है।’

वहीं, भारत में पाकिस्तानी अभिनेताओं के इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हर कोई इससे दुखी है। हम सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते और विवाद पैदा नहीं करना चाहते।’

11:49 AM, 01-May-2025

अनुपम खेर ने वेव्स 2025 को बताया ऐतिहासिक पल

अभिनेता अनुपम खेर ने विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लिया। उन्होंने कहा, ‘सांस्कृतिक दृष्टिकोण से यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है।’



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *