Waves 2025: भारत में स्क्रीन्स की कमी पर आमिर ने जताई चिंता, बोले- “हमें और अधिक थिएटर्स खोलने की जरूरत”

Waves 2025: भारत में स्क्रीन्स की कमी पर आमिर ने जताई चिंता, बोले- “हमें और अधिक थिएटर्स खोलने की जरूरत”


अभिनेता आमिर खान का मानना है कि भारत को और अधिक थिएटरों में इन्वेस्ट करने की बहुत जरूरत है। वेव्स समिट समिट 2025 के दूसरे दिन ‘स्टूडियोज ऑफ द फ्यूचर: पुटिंग इंडिया ऑन वर्ल्ड स्टूडियो मैप’ विषय पर बोलते हुए आमिर खान ने यह बात कही। साथ ही अभिनेता ने कहा कि भारत एक फिल्म प्रेमी देश है, लेकिन इसके अधिकांश लोगों की सिनेमा तक पहुंच नहीं है।

Trending Videos

‘कई ऐसे जिले व क्षेत्र हैं, जहां थिएटर्स नहीं हैं’

वेव्स समिट के दूसरे दिन बोलते हुए आमिर खान ने कहा, “मेरा मानना है कि हमें भारत में और अधिक विभिन्न प्रकार के थिएटर की जरूरत है। देश में ऐसे जिले और कई बड़े क्षेत्र हैं, जहां एक भी थिएटर नहीं है। मुझे लगता है कि बीते दशकों में हमने जो भी परेशानियां झेली हैं, वे अधिक स्क्रीन होने के बारे में हैं। मेरा मानना है कि हमें इसी में इन्वेस्ट करना चाहिए। भारत में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं, लेकिन यह तभी पूरी हो सकती हैं, जब आपके पास देश भर में अधिक स्क्रीन हों। अगर ऐसा नहीं है, तो लोग फिल्में नहीं देखेंगे।”

View this post on Instagram

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

यह खबर भी पढ़ें: Waves 2025: लाइका ग्रुप और महावीर जैन फिल्म्स ने वेव्स में किया बड़ा एलान, वैश्विक स्तर की बनाएंगे नौ फिल्में

‘स्क्रीन्स के मामले में हम अमेरिका और चीन से पीछे हैं’

आगे आंकड़ों पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, “सिनेमा स्क्रीन की संख्या के मामले में भारत अमेरिका और चीन से बहुत पीछे है। देश की क्षमता और यहां रहने वाले लोगों की संख्या के हिसाब से हमारे पास बहुत कम थिएटर हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास लगभग 10,000 स्क्रीन हैं। अमेरिका में जिसकी आबादी भारत की एक तिहाई है, उनके पास 40,000 स्क्रीन हैं। इसलिए वे हमसे बहुत आगे हैं। जबकि चीन में 90,000 स्क्रीन हैं।”

यह खबर भी पढ़ें: Waves 2025: अल्लू अर्जुन बोले, ‘मैं साउथ में पहला एक्टर जिसने बनाए सिक्स पैक एब्स’, जानिए किसने किया मोटिवेट



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *