Web Series The Family Man: जल्द आएगा ‘द फैमिली मैन’ का नया सीजन, पोस्टर में दिखा मनोज बाजपेयी का इंटेस लुक

Web Series The Family Man: जल्द आएगा ‘द फैमिली मैन’ का नया सीजन, पोस्टर में दिखा मनोज बाजपेयी का इंटेस लुक


सीरीज ‘फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाते हैं। श्रीकांत एक स्पॉई एजेंट है। इस सीरीज के पहले दो सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। जल्द ही ‘द फैमिली मैन’ सीरीज का अगला सीजन भी आएगा। दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए हाल ही में नए सीजन का एक पोस्टर साझा किया है। क्या खास है इस पोस्टर में जानिए।

Trending Videos

आतंकवादियों से घिरा श्रीकांत तिवारी

हाल ही में ‘द फैमिली मैन’ के नए सीजन का जो पोस्टर रिलीज हुआ है, उसमें घने जंगलों के बीच श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी का किरदार नजर आ रहा है। पोस्टर में आसपास बंदूक हाथ में लिए आंतकी नजर आ रहे हैं। इस बार श्रीकांत किस तरह के सीक्रेट मिशन पर है, इस बात का खुलासा सीरीज के आने के बाद ही होगा। 

ये खबर भी पढ़ें: Manoj Bajpayee: प्रियामणि ने मनोज बाजपेयी के बारे में किया बड़ा खुलासा, जानकर हैरान रह गए फैंस

ये है सीरीज की मेन स्टार कास्ट 

‘द फैमिली मैन’ की सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि और शारिब हाशमी भी अहम किरदारों में नजर आते हैं। प्रियामणि साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, इस सीरीज में वह श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी के किरदार की पत्नी का रोल करती हैं। शारिब हाश्मी, मनोज बाजपेयी के किरदार के दोस्त और कुलीग बने हैं।

जयदीप अहलावत भी होंगे इस सीरीज का हिस्सा

वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को लेकर एक खबर यह भी थी, इसमें जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। पिछले दिनों इस सीरीज के बारे में जयदीप ने बात भी की थी। वह इस सीरीज का हिस्सा बनकर और मनोज बाजपेयी के साथ एक्टिंग करके काफी खुश हैं। ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा प्रोड्यूस, डायरेक्ट किया गया है। यह सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *