Who is Mandy Takhar: कौन है वो लड़की जिसके साथ हनी सिंह ने शेयर की फोटो, क्या है सिद्धू मूसेवाला से कनेक्शन?

Who is Mandy Takhar: कौन है वो लड़की जिसके साथ हनी सिंह ने शेयर की फोटो, क्या है सिद्धू मूसेवाला से कनेक्शन?



पंजाबी सुपरस्टार यो यो हनी सिंह ने हाल ही में एक लड़की के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपने नए गाने के बारे में जानकारी दी है। हनी सिंह ने बताया है कि उनका नया गाना आ रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘मेरी जिंदगी के अधूरे अध्याय को पूरा कर रहा हूं! मच अवेटेड ‘वन थाउजैंड माइल्स’ जिसमें मुख्य भूमिका में हैं मैंडी ठक्कर। ये सिर्फ एक गाना नहीं, मेरी जिंदगी है।’ हनी सिंह के इस पोस्ट के बाद अब सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगा कि आखिर ये मोहतरमा कौन हैं जिनके साथ हनी पाजी अपना नया गाना लेकर आ रहे हैं।

 

 




Trending Videos

who is mandy takhar kaushal who shared a picture with honey singh connection with siddhu moosewala

मैंडी ठक्कर
– फोटो : इंस्टाग्राम- @ mandy.takhar


हनी सिंह ने शेयर की थी तस्वीर

कुछ समय पहले सिंगर हनी सिंह ने मैंडी से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की थी। हनी सिंह ने मैंडी के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो उनसे 12 साल बाद मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘धरती पर अपनी सबसे पसंदीदा इंसान मैंडी से 12 साल बाद मुलाकात हुई!! हमने साथ में हंसी, खाना खाया, और रोए भी। इतने वर्षों बाद मिलकर दिल भर आया!! भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे, एंजल।

 


who is mandy takhar kaushal who shared a picture with honey singh connection with siddhu moosewala

मैंडी ठक्कर
– फोटो : इंस्टाग्राम- @mandy.takhar


कौन हैं मैंडी ठक्कर?

पंजाबी सिनेमा की चमकती हुई अदाकारा मैंडी ठक्कर इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। वजह है उनका यो यो हनी सिंह के साथ आने वाला म्यूजिक वीडियो ‘वन थाउजैंड माइल्स’, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैंडी ठक्कर ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कब कदम रखा, उन्होंने किन-किन सितारों के साथ काम किया और उनकी पर्सनल लाइफ कैसी है? आइए जानते हैं मैंडी के फिल्मी सफर और उनकी निजी जिंदगी के बारे में।


who is mandy takhar kaushal who shared a picture with honey singh connection with siddhu moosewala

मैंडी ठक्कर
– फोटो : इंस्टाग्राम- @mandy.takhar


फिल्मी करियर की शुरुआत

मैंडी ठक्कर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2009 में पंजाबी फिल्म ‘एकम-सन ऑफ सोएल’ से की थी, जिसमें उनके हीरो थे पंजाबी सुपरस्टार बब्बू मान। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला और मैंडी ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।


who is mandy takhar kaushal who shared a picture with honey singh connection with siddhu moosewala

मैंडी ठक्कर
– फोटो : इंस्टाग्राम- @mandy.takhar


हिट फिल्मों की रानी

मैंडी ठक्कर ने अब तक कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया है। ‘सरदार जी’, ‘मिर्जा- द अनटॉल्ड स्टोरी’, ‘तू मेरा बाई, मैं तेरा बाई’, ‘अरदास’ और ‘रब दा रेडियो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनका अभिनय खूब सराहा गया। दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी जोड़ी को खासा पसंद किया गया, खासकर ‘सरदार’ में।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *